“आतंक के आकाओं को अब उनकी ही भाषा में दिया जा रहा जवाब”, मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर बोले CM योगी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
11 Years Of Modi Government: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) के 11 वर्ष पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर जनता को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. लोकभवन में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति मजबूत हुई है. तेजी के साथ विकसित भारत बनाने के लिए काम किया जा रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर पर क्‍या बोले सीएम योगी ?

सीएम योगी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर बोलते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य क्षमता को देखा. उन्‍होंने बताया कि 2014 के बाद से लगातार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. पीएम मोदी के कार्यकाल के ये 11 साल आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव के स्वर्णिम युग के रूप में जाने जाएंगे.”

वंशवाद की राजनीति का खात्मा बहुत जरूरी

उन्‍होंने कहा कि अब आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. आतंक के आकाओं को अब उनकी ही भाषा में जवाब दिया जा रहा है. इसकी झलक ऑपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने देखी. इस दौरान उन्‍होंने परिवारवाद की राजनीति पर भी हमला बोला. उनहोंने कहा कि वंशवाद की राजनीति का खात्मा बहुत जरूरी है.
Latest News

Himachal: ऊना में वारदात, सैलून में बाल कटवा रहा था युवक, बदमाशों ने बरसाई गोली, मौत

ऊना: हिमाचल प्रदेश से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां ऊना जिले में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर...

More Articles Like This