परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने माल्देपुर में बाढ़ व कटान की स्थिति का किया स्थलीय निरीक्षण

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ballia: जिले में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को माल्देपुर में बाढ़ व कटान की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान रास्ता काफ़ी खराब मिलने पर मंत्री ट्रैक्टर पर बैठ कर गंगा घाट पर पहुंचे। यहां कटान की स्थिति देखकर मंत्री ने काफी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल जांच के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि पूर्व में जो भी ठोकर बना है वो काफी कारगर है लेकिन बाद में जो कार्य हुआ उसमें निश्चित तौर पर अनियमितता बरती गई है।
जल्दबाजी में जैसे तैसे काम कराए जाने की वजह से इसका अस्तित्व ही मिट गया है। इससे सरकारी धन की काफी क्षति हुई है जिसके लिए जिम्मेदारों को कतई माफ नहीं किया जाएगा। कहा जो बाढ़ निरोधात्मक कार्य व ठोकर गंगा में विलीन हो गया है उसकी जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई तय होगी। इस दौरान मंत्री ने माल्देपुर व हैबतपुर के बचाव के लिए गंगा किनारे करीब आधे किमी में कराए गए बाढ़ निरोधात्मक कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसमें जल संशोधन के लिए जो निर्माण हो रहा वो भी गंगा में डूबा मिला। इसके अलावा इस वर्ष में माल्देपुर के सामने बना ठोकर पूरी तरह पानी में डूबा मिला जिस पर मंत्री ने काफी नाराजगी व्यक्त की।
मंत्री ने कहा कि एक ठोकर जो पहले बना था उसकी वजह से ही ग्रीन फील्ड का अस्तित्व बचा है नहीं तो इस पर भी खतरा हो सकता था। कहा कार्यों में प्रथम दृष्टया ही काफी लापरवाही दिखाई दे रहा है जिसकी बारीकी से जांच कराई जाएगी। इस दौरान मंत्री ने शासन में बात कर इसकी जांच कराने को कहे। कहा बाढ़ निरोधात्मक कार्य आबादी को बचाने के लिए कराया गया लेकिन कार्यदाई संस्था ने कार्य मंशानुरूप नहीं कराया है। इस दौरान मंत्री ने माल्देपुर मोड़ पर क्षेत्रीय जनता से भी मिले और वन विभाग की जमीन पर पौधरोपण किए। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद राय, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, दिनेश राय, कामेश्वर राय, भोला सिंह, कमलेश सिंह, दिग्विजय सिंह, आदर्श सिंह आदि मौजूद रहे।
Latest News

28 July 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This