कारगिल युद्ध के बलिदानियों के परिजनों को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी इलेक्ट्रिक स्कूटी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ballia: कारगिल शहीद दिवस देश के लिए गौरव का दिन है। इस दिन देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो शहीदों के प्रति सम्मान अर्पित कर उन्हें सच्चे मन से श्रद्धांजलि दें। यह बातें कारगिल विजय दिवस पर टाउन हाल बापू भवन में आयोजित जिला संगोष्ठी व शहीद सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 1999 को देश के सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल जैसे दुर्गम क्षेत्र में तिरंगा को फहराने का काम किया था। इस युद्ध में देश ने 527 सैनिकों को खोने का काम किया था जिसमें बलिया के शहीदों की संख्या अधिक थी। इस दौरान मंत्री ने शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम व मोमेंटों देकर सम्मानित किया। बलिया की धरती शुरू से बलिदानियों की रही है।
उन्होंने कहा कि देश के सैनिकों का मनोबल आज सबसे अधिक बढ़ा है। पहलगाम में आतंकियों के कायराना हरकत के बाद देश के सैनिकों ने आपरेशन सिंदूर से अपना परचम पूरे विश्व में लहराने का काम किया। सैनिकों का आज मनोबल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से आसमान पर है। आज एक सैनिक शहीद होता है तो दुश्मन के दस मारे जाते हैं। कहा यह अमर सपूत मंगल पांडेय, जयप्रकाश नारायण व चंद्रशेखर की धरती है और यहां के खून में बलिदान है। कहा हमारे मन में हमेशा शहीदों के सम्मान रहा है और यह आजीवन रहेगा। जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि शहीद व सेनानियों के प्रति जो सम्मान का भाव परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह में है वो पूरे प्रदेश में किसी के पास नहीं है।
कार्यक्रम में संजय गोंड, अमिताभ उपाध्याय, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया।
सेनानी परिवारों को दी स्कूटी की चाबी 
Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को इलैक्ट्रिक स्कूटी प्रदान किया। इस दौरान मंत्री ने बहादुरपुर निवासी भगवती चौबे, हांसनगर के विजय शंकर पांडेय, दुबहड़ के राजेश यादव, बब्बन यादव, चंद्रपुरा के विजय बहादुर सिंह, परसिया के काशीनाथ सिंह, शिवपुर नई बस्ती के रामलाल राम , अगरसंडा के नंदजी सिंह, सोमाली के कमलाकांत यादव व उद्धव दवनी के शहीद‌ राजाराम यादव के परिजनों को स्कूटी की चाबी प्रदान किया।
किशुनीपुर में स्मृति द्वार का किया उद्घाटन 
Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह किशुनीपुर में शहीद अमित तिवारी के शहादत पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान मंत्री ने शहीद अमित तिवारी के नाम पर बने भव्य स्मृति द्वार का उद्घाटन किया। अमित तिवारी 26 जुलाई 2010 में असम में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में डा.जनार्दन राय, रिंकू दुबे, पुना सिंह आदि मौजूद रहे।
Latest News

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Hariyali Teej 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज के...

More Articles Like This