Ballia: जिले में मंगलवार को पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोनिवि डाक-बंगले में बिजली विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर व्यवस्था सुधार के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने अधीक्षण अभियंता लाल सिंह से बिजली आपूर्ति, बिलिंग तथा फाल्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि प्रचंड रूप से पड़ रही गर्मी के बीच लोगों निर्बाध रूप से बिजली मिले इसके लिए हर स्तर पर तैयारी रखी जाए। बरसात में बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा न आने पाए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में फाल्ट आदि ठीक करने को लेकर लापरवाही बरतने की लगातार मिल रही शिकायतों पर मंत्री ने काफी नाराजगी व्यक्त की।
