प्रयागराज. प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र स्थित युवा चेतना के सेवा शिविर में भारत सरकार के MSME विभाग के कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी ने सहभागिता की. इस अवसर पर उन्होंने धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के महानिर्वाण महोत्सव में भाग लिया.
वरिष्ठ संत से लिया आशीर्वाद
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि करपात्री जी सनातन धर्म के सूर्य थे, जिन्होंने धर्म और संस्कृति को नई दिशा दी.
करपात्री जी धर्म के अवतार थे: जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि करपात्री जी धर्म के अवतार थे और उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है और नर सेवा ही नारायण सेवा है के सिद्धांत पर कार्य कर रही है.
युवा चेतना के सेवा कार्यों की सराहना
माघ मेला क्षेत्र में युवा चेतना द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह की खुले दिल से प्रशंसा की.
सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : रोहित कुमार सिंह
इस अवसर पर युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना ही उनके जीवन का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और युवा चेतना इसी भावना के साथ निरंतर कार्य कर रही है.
हजारों श्रद्धालुओं की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आगमन पर रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में फूल-मालाओं और बैंड-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया.