UP News: मंगलवार को राजधानी लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर कौशल मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. यह आयोजन प्रदेश के 75 जिलों से कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में एआई नवाचार से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों के लिए किया गया.
इस मौके पर MNIT इलाहाबाद के साथ कौशल विकास मिशन ने MOU भी किया. इससे कौशल प्रशिक्षण में स्मार्ट प्रौद्योगिकी को बढ़ावा और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इस अवसर पर इंडस्ट्री पार्टनर को सम्मानित किया गया. 262 राजकीय आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए टाटा के सुशील कुमार सहित कई ट्रेनिंग पार्टनर को भी सम्मानित किया गया.
यूपी में कार्य और मानव संसाधन की कोई कमी नहीं
इस मौके पर मुख्यमंक्षी योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कार्य और मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है. हमारे पास स्केल है, लेकिन उसे स्किल में बदलने के लिए ये सभी प्रयास प्रारंभ किए गए हैं. इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार दो करोड़ युवाओं को सक्षम बनाने के लिए स्मार्ट फोन और टैबलेट उपलब्ध करा रही है.
युवा आइकन हैं सीएम
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सीएम युवा आइकन हैं. उनका आगमन हमें ऊर्जा देगा. पीएम मोदी और सीएम योगी का सपना है कि युवा कैसे कुशल हो? नौकरी लेने वाला ही नहीं, देने वाला भी बने. युवाओं के बिना 10 खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाना संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि आईटीआई को पहले तबेले में तब्दील कर दिया था. ट्रेनिंग नहीं होती थी. सीएम के नेतृत्व में सुधार किया गया. 60 आईटीआई को बेहतर किया गया. टाटा के सहयोग से आठ हजार करोड़ लगाकर 212 आईटीआई को अपग्रेड कर रहे हैं. अत्याधुनिक क्षेत्र में प्रशिक्षण दे रहे हैं. युवाओं को ट्रेनिंग देकर इंडस्ट्री में भी भेज रहे हैं.