UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंचे हैं. यहां सीएम ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंग मचाने वाले और तोड़फोड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी के माध्यम से उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.
मोदीपुरम की शोभित यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा. दुल्हेड़ा चौकी के पास लगे स्टेज से सीएम ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की. स्टेज पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपई, राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, निवर्तमान दर्ज प्राप्त मंत्री पंडित सुनील भराला, कैंट विधायक अमित अग्रवाल समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.
मन में शिव की आस्था लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा की. सीएम को अपने बीच पाकर और उनके द्वारा पुष्प वर्षा करने को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखा. इस दौरान बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण पूरी तरह से शिवमय हो गया.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे हैं. यहां सीएम ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा के बाद मुख्यमंत्री मेरठ के लिए रवाना हुए.