Ayodhya News: देशवासियों को अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने के ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार हैं. इसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने तैयारी और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बताया कि 25 नवंबर को ध्वजारोहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे.
नृपेंद्र मिश्र ने बताया
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत सप्त ऋषि मंदिर से करेंगे, जहां सातों-ऋषियों की प्रार्थना की जाएगी. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वैदिक आचार्य उनके लिए विशेष पूजा-अर्चना कराएंगे. इसके बाद पीएम मोदी शेषावतार मंदिर का रुख करेंगे, जहां वे भगवान राम के अनन्य भक्त लक्ष्मण के सम्मुख आराधना करेंगे.
धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर एक बजे तक
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर एक बजे तक निर्धारित किया गया है. इसी पवित्र समयावधि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएंगे. इसके बाद वे देश को संबोधित करेंगे और राम मंदिर निर्माण कार्य की पूर्णता की औपचारिक घोषणा भी करेंगे.
नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी कि ध्वज फहराने का मॉक ट्रायल एक दिन पहले सफलतापूर्वक किया गया था, जबकि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में दूसरा मॉक ट्रायल भी आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर की जा रही है.
एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक पूरे आठ किलोमीटर मार्ग पर बैरिकेडिंग की जा रही है. एसपीजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां रूट का लगातार निरीक्षण कर रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की चूक न होने पाए और पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक व भव्य तरीके से संपन्न हो सके.

