UP Weather: यूपी में 31 मई तक कहीं बूंदाबांदी तो कहीं धूप का सिलसिला जारी रहने वाला है. इसके साथ ही 28 मई तक प्रदेश में लू की परिस्थितियों पर लगाम रहेगी. तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन आने के आसार नहीं हैं.
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर सहित लगभग 23 जिलों में मंगलवार को बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 मई तक ऐसे ही फेरबदल भरे मौसम के बाद 29 मई से दो-तीन दिनों के लिए बूंदाबांदी और हवाओं की तीव्रता व क्षेत्रफल में विस्तार देखने को मिलेगा.
इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है.