Varanasi: वाराणसी के सारनाथ इलाके में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र गौतम (54) की गोली मारकर हत्या कर दी. वह बुद्धा सिटी स्थित अपने घर से काम को देखने के लिए बाइक से साइड पर निकले थे. तभी अरिहंत नगर कॉलोनी के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनका पीछा किया. ओवरटेक करते हुए तीन राउंड फायरिंग की. एक गोली गर्दन में और दूसरी कनपटी में जबकि तीसरी गोली बाइक में जाकर लगी.
सूचना मिलते ही DCP समेत कई पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे
वारदात के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए रिंग रोड की तरफ भाग निकले. बदमाशों के जाने के बाद आस- पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. देखा तो महेंद्र की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही DCP प्रमोद कुमार समेत कई पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. यह वारदात गुरुवार सुबह 9 बजे के आस- पास हुआ. जब प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र गौतम बाइक से मोबाइल पर बात करते हुए साइड से जा रहे थे.
पुलिस ने कर दी इलाके की घेराबंदी
फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. महेंद्र गौतम बुद्धा सिटी के रहने वाले थे. उनके पिता श्यामनाथ RTO थे. हत्या का 1 मिनट 17 सेकंड का CCTV भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर बाइक से जा रहे हैं, तभी एक मकान के सामने पीछे से तीन युवक बाइक पर सवार होकर आते हैं. उनके पास पहुंचते ही थोड़ी देर बाइक धीमी करते हैं.
महेंद्र बाइक से मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे
ओवरटेक करते हुए दो युवक पिस्टल निकालकर फायरिंग कर देते हैं. गोली लगते ही प्रॉपर्टी डीलर गिर जाते हैं. इसके बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए वहां से भाग जाते हैं. मौके पर मौजूद आस- पास के लोगों का कहना है कि सुबह 9 बजे महेंद्र बाइक से मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे. स्पीड ब्रेकर के चलते बाइक की गति धीमी की. इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश आए. सभी के चेहरे ढके हुए थे. गोली मारने के बाद आगे की तरफ बढ़े. आस- पास मौजूद लोगों ने ललकारा तो पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए.
इन्हें भी पढें. अमेरिका की मोस्ट वांटेड महिला सिंडी रोड्रिग्ज भारत में गिरफ्तार, 6 साल के बेटे की हत्या का है आरोप