Varanasi: रैन बसेरों को घर जैसा सुरक्षित आशियाना बनवा रही योगी सरकार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Varanasi: योगी सरकार इस वर्ष ठण्ड में महज “सिर छिपाने की जगह” नहीं देगी, बल्कि आधुनिक और हाईटेक सुविधाओं से लैस “घर जैसा सुरक्षित आशियाना” के रूप में रैन बसेरा (शेल्टर होम) उपलब्ध कराने जा रही है. ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ वाराणसी नगर निगम ने जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है. इस वर्ष शहर में कुल स्थायी और अस्थायी 26 रैन बसेरे तैयार किए जा रहे हैं, कुछ रेन बसेरा महिला और पुरुषो के लिए अलग-अलग होगा. आश्रय स्थलों में महिलाओं और बच्चो के लिए विशेष व्यवस्था होगी, जिसमें फीडिंग रूम, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, छोटे बच्चों के लिए खिलौने, छोटे बच्चों के लिए पालने, हीटर, वाई-फ़ाई इन्टरनेट की सुविधा भी होगी. सुरक्षा को देखते हुए आधार कार्ड आधारित ऑटोमेटिक प्रवेश द्वार होगा.

वाराणसी नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य सिर्फ रैन बसेरा चलाना नहीं है, बल्कि जरूरतमंद लोगों को सम्मानजनक और सुरक्षित ठिकाना देना है. जिससे लोगों को घर जैसा सुरक्षित और आरामदायक माहौल मिल सके.” उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा बनवाये गए रैन बसेरे (शेल्टर होम) केवल सिर छुपाने की जगह नहीं होंगे, बल्कि उन्हें हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया है. शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा इस बार कुल 26 रैन बसेरे तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें 13 स्थायी और 13 अस्थायी शेल्टर होम शामिल हैं. जिसमें महिलाओं की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है.

स्थायी रैन बसेरों के प्रमुख स्थान

  • वाराणसी सिटी स्टेशन के सामने
  • गोलगड्डा तिराहा (चुंगी भवन)
  • काशी स्टेशन के पहले सफाई चौकी
  • बेनिया पार्क के सामने
  • हरिश्चन्द्र कॉलेज के पास
  • टाउन हॉल व्यायामशाला भवन
  • जवाहर नगर, इंग्लिशिया लाइन (कैंट रेलवे स्टेशन के सामने)
  • संकट मोचन मंदिर रोड (पेट्रोल पंप के सामने)
  • कैंट पुराना माल गोदाम चुंगी
  • पी.जी. अग्रसेन मार्ग, शिवपुर
  • सेंट्रल जेल रोड गुरुद्वारा के पास (कैंट)
  • बहादुरपुर रोड बड़ाव सब्जी मंडी के पास
  • रामनगर थाना के पास

अस्थायी रैन बसेरों के प्रमुख स्थान

  • नेहरू मार्केट टाउनहाल
  • चितरंजन पार्क (पुरुष एवं महिला अलग-अलग)
  • राजेन्द्र प्रसाद घाट
  • दशाश्वमेध प्लाजा के सामने
  • पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के नीचे
  • भैसासुर घाट (राजघाट के निकट)
  • अंधरापुल-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे (पुरुष एवं महिला अलग-अलग)
  • कैंट रोडवेज परिसर नेहरू मार्केट (पुरुष एवं महिला अलग-अलग)
  • इंग्लिशिया लाइन नेहरू मार्केट (पुरुष एवं महिला अलग-अलग)

हाईटेक -घर जैसी सुविधाएँ

  • आधार कार्ड आधारित ऑटोमेटिक प्रवेश द्वार (सुरक्षा की गारंटी)
  • अलग-अलग शौचालय (पुरुष, महिला एवं दिव्यांगों के लिए)
  • सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
  • शिशुओं के लिए दूध पिलाने हेतु अलग कमरा
  • छोटे बच्चों के लिए पालना एवं खिलौने
  • मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सुविधा
  • ठंड से बचाव के लिए हीटर एवं अलाव की समुचित व्यवस्था
  • साफ-सुथरा बिस्तर, कंबल एवं गर्म पानी की व्यवस्था

यह भी पढ़े: World Disability Day: दिव्यांगजनों के साथ मजबूती से खड़ी है सरकार और समाजः CM योगी

Latest News

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली भयभीत हैं. कई नक्सली सरेंडर कर...

More Articles Like This

Exit mobile version