World Disability Day: दिव्यांगजनों के साथ मजबूती से खड़ी है सरकार और समाजः CM योगी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World Disability Day: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व दिव्यांग दिवस समारोह का शुभारंभ किया. तीन दिवसीय इस समारोह के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन को सम्मानित करने के साथ ही राज्य और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया. सीएम योगी ने राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कारों का वितरण करने के साथ विशेष विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया. उन्होंने राज्यस्तरीय कार्यक्रम में दिव्यांग विद्यार्थियों से भी भेंट की.

इस अवसर पर सीएम योगी दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए बीते आठ वर्ष में अपनी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन की सहायता जैसे पुनीत काम में वर्ष 2017 से पहले तक बड़ा भ्रष्टाचार होता था. दिव्यजन को तब 300 रुपया महीना पेंशन मिलती थी, जिसमें से भी बाबू जी लोग कट मार लेते थे.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सोच दिखाई और इनको मुख्य धारा में लाने का सार्थक प्रयास किया. उनके निर्देश पर दिव्यांगजन पेंशन को एक हजार रुपया महीना किया गया और धनराशि सीधा उनके खाते में ट्रांसफर की जा रही है. अब किसी के पास कट लेने का मौका ही नहीं हैं. हमारी सरकार आज 11 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को पेंशन दे रही है, हमने धनराशि 300 से बढ़ाकर 1000 रुपये भी कर दी है. सीएम ने कहा कि भारत की ऋषि परंपरा ने हमेशा हमें इस बात के लिए प्रेरित किया है कि व्यक्ति की शारीरिक बनावट उसकी क्षमता का निर्धारण नहीं करती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगजन की हिम्मत, प्रतिभा और सफलता को नए भारत की शक्ति बताया. उन्होंने कहा कि भारत सहित विश्व में ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहां दिव्यांगजन को संबल दिए जाने पर उन्होंने देश और समाज के लिए बड़े योगदान दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप दिव्यांगजन को सम्मान देने के साथ सक्षम और सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है, यह नए भारत की सोच को प्रदर्शित करता है. हम सबको दिव्यांगजन के लिए बैरियर फ्री इंडिया बनाने में अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा. नए भारत में हर व्यक्ति के साथ, हर व्यक्ति के स्वावलंबन के साथ और उनके सम्मान के साथ सरकार खड़ी है.

सीएम योगी ने दिव्यांगजन से कहा कि आपकी हिम्मत, आपकी प्रतिभा और आपकी सफलता ही भारत की नई शक्ति है. सरकार और समाज दोनों आपके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 30 व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कारों का वितरण किया. 46 मेधावी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ 500 दिव्यांगजन को उपकरण भी प्रदान किए गए.

इससे पहले मंगलवार को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने दिव्यांगजनों को बड़ा तोहफा दिया. सरकार ने सभी 18 मंडलों में दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र खोलने का फैसला किया है. सरकार ने राज्य के सभी 18 मंडलों में नए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. फिलहाल राज्य के 38 जिलों में दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों का संचालन हो रहा है. इनमें से भी कुछ दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का संचालन कुछ समस्याओं के चलते प्रभावित हुआ है. अब सरकार ने पूरे ढ़ांचे को नए सिरे से संसाधनों से लैस करते हुए संचालित करने का फैसला लिया है.

जिससे दिव्यांगजनों को मिलने वाली सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा पैदा ना हो. नए डीडीआरसी खुलने से प्रदेश में दिव्यांगजनों को एक ही जगह पर कई सुविधाएं मिल पाएंगी. दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों के खुलने से दिव्यांगजनों को सर्वे, पहचान, शिविर, सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग फिटमेंट और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर आसानी से मिल जाएंगी. दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों के खुलने से उन्हें फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी जैसी सेवाओं के लिए दूसरे स्थानों पर नहीं भटकना पड़ेगा. इसके साथ ही यूडीआईडी कार्ड और दिव्यांग प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए भी उन्हें इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Latest News

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली भयभीत हैं. कई नक्सली सरेंडर कर...

More Articles Like This

Exit mobile version