‘भविष्य में विशेष पहचान बनाएगा श्री कल्कि धाम’, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने विपक्ष को भी घेरा

Sambhal: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कहा है कि आने वाले वर्षों में श्री कल्कि धाम की धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रमुखता निश्चित रूप से बढ़ेगी. यहां जिस तरह भव्य और ऐतिहासिक कथा का शुभारंभ हुआ है, उससे स्पष्ट है कि यह स्थान भविष्य में विशेष पहचान बनाएगा. यह बातें डॉ. बबीता सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. वह बुधवार को श्री कल्कि महोत्सव के दूसरे दिन संभल में ऐंचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम पहुंची हुई थी.

राम मंदिर को लेकर जनमानस में पहले से आस्था थी

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. चौहान ने कहा कि अयोध्या में जन्मस्थान स्पष्ट था, इसलिए राम मंदिर को लेकर जनमानस में पहले से आस्था थी. लेकिन कल्कि भगवान की कल्पना ही विशेष है. उन्होंने कहा कि कल्कि धाम आकर महसूस होता है कि यहां अद्भुत आकर्षण है. जहां पहले कुछ नहीं था. आज बहुत कुछ हो रहा है. आचार्य द्वारा रखी गई यह नींव आने वाले समय में इतिहास के महत्वपूर्ण अध्यायों में दर्ज होगी.

विपक्ष को हमेशा ऐसा मुद्दा चाहिए होता है

उन्होंने विपक्ष की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष को हमेशा ऐसा मुद्दा चाहिए होता है, जिससे संसद न चल सके. यदि सदन चलेगा तो बातें सुनी जाएंगी और कानून पास होंगे. फिर उन्हें मानना पड़ेगा, इसलिए उनकी नीति है कि किसी भी अच्छे प्रस्ताव का विरोध किया जाए. उन्होंने SIR को लेकर विपक्ष के रुख को वोट राजनीति बताया और कहा कि इस तरह की राजनीति को इतिहास क्षमा नहीं करेगा.

ध्वजारोहण पर सवाल उठाने का कोई अर्थ नहीं

कांग्रेस सांसद रेनुका चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कहा कि वह उनकी व्यक्तिगत सोच है और इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. राम मंदिर में ध्वजारोहण को लेकर विपक्ष की आपत्तियों पर उन्होंने कहा कि जब भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ और मंदिर का निर्माण हो चुका है तो ध्वजारोहण पर सवाल उठाने का कोई अर्थ नहीं है. विपक्ष को केवल मुद्दा चाहिए, चाहे वह कितना भी तर्कहीन क्यों न हो.

इसे भी पढ़ें. करनाल में हादसा: बेकाबू ट्रक ने तीन वाहनों में मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, कई घायल

Latest News

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली भयभीत हैं. कई नक्सली सरेंडर कर...

More Articles Like This

Exit mobile version