विवेकानंद यूथ अवॉर्ड: CM योगी बोले- नशे के कारोबार के खिलाफ आगे आएं युवा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राजधानी लखनऊ में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर युवाओं को समर्पित कार्यक्रम ‘युवा प्रतिभा सम्मान और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ का आयोजन किया गया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यह आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शामिल हुए. सीएम ने लोगों को संबोधित किया.

यूपी में न कर्फ्यू न दंगा, सब चंगा

इस अवसर पर 21 करोड़ से बने पांच बहुउद्देश्यीय हाल का लोकार्पण किया गया. साथ ही तीन ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास भी किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नशे का कारोबार क्रैश करने और पर्यावरण का संरक्षण के लिए युवा आगे आएं. आज महाभारत के किरदार वसूली नहीं कर सकते हैं, यदि करेंगे तो जेल जाएंगे. यूपी में न कर्फ्यू न दंगा, सब चंगा है. प्रदेश में पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर बढ़े हैं.

नशे के कारोबार को क्रैश करने के लिए काम करे: सीएम योगी

सीएम योगी ने युवाओं को गांव, ब्लाक में नशे के खिलाफ अभियान चलाने का सुझाव दिया. साथ ही कहा कि वे नशे के कारोबार को क्रैश करने के लिए काम करें. हमें इसके बारे में गोपनीय सूचना दें. उनकी प्रापर्टी जब्त की जाएगी, क्योंकि नशा नाश का कारण है.

परिवार में 10 लोग हैं तो 10 पौधे लगाएं

सीएम ने युवाओं से जल संरक्षण के लिए भी आगे आने और काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिला, गांव में चेक डैम, अमृत सरोवर आदि हैं. इससे जुड़ें और जल, पर्यावरण संरक्षण से जुड़ें. स्थानीय लोगों को भी जोड़ें. पुरानी नदियों पर कब्जे हो गए हैं. इस पर ध्यान दें. हाल ही में शुरू विकसित भारत जी राम जी योजना से जुड़ें और इसका प्रयोग करें. बरसात में पौधे लगाएं, परिवार में 10 लोग हैं तो 10 पौधे लगाएं.

35 करोड़ वृक्षरोपण का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले बार के यूथ अवॉर्ड में जल व पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद गतिविधियों को भी शामिल किया जाए. जुलाई में वन महोत्सव में 35 करोड़ वृक्षरोपण का लक्ष्य हमने लिया है. युवा व महिला दल इस अभियान से जुड़ें.

9 लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरी: CM

सीएम ने कहा कि 9 लाख युवाओं को हमने सरकारी नौकरी दी है. अब कोई सिफारिश नहीं चलती है. युवाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है.

युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश यादव ने कहा…

इस अवसर पर युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए सीएम आए हैं. आज का दिन हमारे लिए प्रेरणा और संकल्प का दिन है. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उठो, जागो, तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए. यह हमें एकाग्रता, अनुशासन और प्रेरणा देता है. सरकार युवाओं के खेल, कौशल विकास और सशक्त बनाने का काम कर रही है. युवा स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करें. संकल्प लेकर जाए, इसी पथ पर आगे बढ़ेंगे.

देशप्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जुट जाएं युवा: डिप्टी CM

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विवेकानंद ने दुनिया को भारत की वास्तविक ताकत का एहसास कराया था. युवा, स्वामी जी से सीख लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जुट जाएं. स्वामी जी को पढ़े, समझें, आगे बढ़ें. जब देश गुलामी की जंजीर में जकड़ा था, उस समय भी शिकागो के सम्मेलन में गए थे. उनके रहने, भोजन आदि की भी व्यवस्था नहीं थी. आमंत्रण भी नहीं था. किंतु उन्होंने मां भारती के तिरंगे को कभी झुकने नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने कहा था कि हमारे यहां टेलर नहीं, चरित्र महान बनाता है. युवा उनके जीवन चरित्र को पढ़े. मां बीमार थी और दवा के लिए पैसे नहीं था. युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है. युवा, मार्कशीट के पीछे भाग रहे हैं. कम नंबर आने पर छलांग लगा दे रहे हैं. अपनी प्रतिभा को पहचानो. देश-प्रदेश में हर ओर विकास कार्य. आज युवा अवसर ढूंढने वाला नहीं है, बल्कि अपनी अलग पहचान बना रहा है.

Latest News

UP: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने चलाया कार्रवाई का चाबुक, 17 लापरवाह चिकित्साधिकारी बर्खास्त

UP: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने सरकारी अस्पतालों में लापरवाही बरतने वाले चिकित्साधिकारियों पर कार्रवाई...

More Articles Like This