आजमगढ़: आजमगढ़ में आयोजित पौधरोपण अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर रिएक्शन दिया है. सीएम योगी ने कहा कि बलरामपुर में हमने समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी कार्यों में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की है. सीएम ने कहा कि धरती मां के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे और मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे.
बलरामपुर से जल्लाद को गिरफ्तार किया
यीएम योगी ने कहा, “अभी आपने देखा होगा कल समाज विरोधी राष्ट्र द्रोही कार्यो में लिप्त तत्वों विरुद्ध कार्रवाई में कैसे कार्रवाई हो रही है, कल बलरामपुर में आपने देखा होगा एक जल्लाद को हमने गिरफ्तार किया. वो हिन्दू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था, सौदेबाजी करता था, लेकिन अब ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती की जा रही है, हम समाज को भी टूटने नही देंगे, राष्ट्रविरोधी समाज विरोधी तत्वों को भी चकनाचूर कर के रहेंगे, धरती मां के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे, और मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे,यह अभियान इसी का परिणाम है.”
क्या है मामला?
दरअसल, छांगुर बाबा का मामला यूपी के बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण रैकेट से जुड़ा एक हाई-प्रोफाइल मामला है. जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया है. उस पर हिंदू युवतियों को निशाना बनाकर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है. छांगुर बाबा पर आरोप है कि वह एक संगठित गिरोह चलाता था, जो जाति के आधार पर लड़कियों के धर्मांतरण के लिए रेट तय करता था. ब्राह्मण, क्षत्रिय, या सिख लड़कियों के धर्मांतरण के लिए 15-16 लाख रुपये रेट फिक्स थे. पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए 10-12 लाख रुपये और अन्य जाति की लड़कियों के लिए 8-10 लाख रुपये रेट छांगुर बाबा ने तय कर रखे थे.
ऐसे करता था धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर
गरीब और असहाय लोगों को पैसे, नौकरी, या मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता था. जांच में पता चला कि छांगुर बाबा को खाड़ी देशों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग मिली थी. इस धन से उसने बलरामपुर के मधपुर गांव में आलीशान कोठी, शोरूम, लग्जरी गाड़ियां, और पुणे के लोनावला में संपत्तियां खरीदीं. उसने 40 से अधिक बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन किया, जिसकी जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है.
छांगुर बाबा के कोठी पर दूसरे दिन भी बुलडोजर का प्रहार
बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी छांगुर बाबा के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी है. बलरामपुर के मधपुर गांव में बनी आलीशान कोठी को जमींदोज किया जा रहा है. आज लगातार दूसरे दिन छांगुर की आलीशान कोठी पर बुलडोजर का प्रहार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, उतरौला बाजार में छांगुर बाबा के दो शोरूम हैं. दोनों में रेडीमेड कपड़े और जूते बेचे जाते थे. छांगुर बाबा अपने को पीर बताता था. जिस बंगले पर बुलडोजर एक्शन किया गया है, उसमें करीब चालीस कमरे थे.