UP Free Bus Travel on Raksha Bandhan: 9-10 अगस्त को सभी सरकारी बसों में महिलाएं करेंगी मुफ्त सफर– जानिए डिटेल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
UP Free Bus Travel on Raksha Bandhan: यूपी की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की महिलाओं के लिए एक खास और सराहनीय पहल की है. दरअसल, सरकार ने भाई-बहन के अटूट प्रेम के इस पर्व पर महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. राज्य सरकार के अनुसार, 09 अगस्त की सुबह 06 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की सभी श्रेणी की बसों में बिना टिकट के यात्रा कर सकेंगी.

🚌 महिलाओं के साथ एक सहयात्री को भी बिना टिकट कर सकेगा यात्रा

इस योजना की एक और अहम बात यह है कि महिलाओं के साथ यात्रा करने वाला एक सहयात्री भी बस में बिना टिकट के यात्रा कर सकेगा. यह सुविधा उन महिलाओं को ध्यान में रखते हुए दी गई है, जो अक्सर अपने छोटे बच्चों, बुजुर्ग माता-पिता या किसी अन्य परिजन के साथ सफर करती हैं.

🚌 सभी श्रेणी की बसों में मान्य होगी सुविधा

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह सुविधा सभी श्रेणियों की बसों उपलब्ध होगी, जैसे- साधारण, AC, जनरथ और अन्य इंटरसिटी बसों में लागू रहेगी. खास बात यह है कि महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे यात्रा और भी सहज और सुलभ हो जाएगी.

2017 से चली आ रही परंपरा

यह योजना कोई नई पहल नहीं है. बता दें कि यूपी सरकार ने वर्ष 2017 में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक हर साल रक्षाबंधन पर यह लाभ लगातार जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक इस योजना का लाभ 1.23 करोड़ महिलाएं उठा चुकी हैं और 101 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय परिवहन निगम (Transport Corporation) ने स्वयं वहन किया है.

🧾 बस चालकों और परिचालकों को दिए गए विशेष निर्देश

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रक्षाबंधन के अवसर पर मुफ्त यात्रा योजना को सफल और व्यवस्थित रूप से लागू करने के लिए सभी बस चालकों और परिचालकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस अवधि के दौरान महिलाओं और उनके साथ यात्रा कर रहे सहयात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए और उन्हें पूर्ण सुविधा एवं सहयोग प्रदान किया जाए, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या शिकायत की स्थिति उत्पन्न न हो.

सीएम योगी का बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पहले ही 4 अगस्त को इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था, “रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हमारी बहन-बेटियों को किसी तरह की परेशानी न हो, यह हमारी जिम्मेदारी है.” रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की यह पहल न सिर्फ एक सांस्कृतिक सम्मान, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे त्योहार की खुशियों में और वृद्धि होगी.
यह भी पढ़े: एक ऐसा गांव, जहां रक्षाबंधन मनाना है अपशकुन, जानें ‘काले दिन’ का पृथ्वीराज चौहान से कनेक्शन
Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This