Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात देते हुए योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल युवाओं को तेजी से प्लेसमेंट दिलाने में सफल हो रहा है। सरकार द्वारा आयोजित ‘काशी सांसद रोज़गार महाकुम्भ’ में राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी पाने के लिए युवा तेजी से पंजीकरण करा रहे है। रोजगार महाकुम्भ में सरकार विदेश में भी नौकरी पाने का अवसर दे रही है। लगभग 20597 से ज्यादा युवाओं ने अब तक रेजिस्ट्रेशन करा लिए, जिसमे ट्रांस्जेंडर और बड़ी संख्या में महिला प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। काशी सांसद रोज़गार महाकुम्भ-2025 का आयोजन 9 व 10 दिसंबर को राजकीय आईटीआई करौंदी में होगा। जिसमें 250 से अधिक कम्पनिया जॉब ऑफर देंगी।
घर के करीब नौकरी चाहते हो या विदेश में नौकरी पाना ,योगी सरकार ‘काशी सांसद रोज़गार महाकुम्भ-2025’ में युवाओं के लिए नौकरी का महाआयोजन करने जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि अब तक लगभग 20597 से अधिक युवाओं ने पोर्टल पर पंजीकरण करा लिया है। जिसमे 14416 पुरुष ,6179 महिला और 2 ट्रांसजेंडर है। उन्होंने जानकारी दिया कि इस रोजगार महाकुम्भ में दुबई,शारजाह और ओमान में भी नौकरी पाने का अवसर है। सरकार विदेशों में 5125 युवाओं को और 28,383 देश में नौकरियों पाने का मौका दे रही है।
सहायक निदेशक सेवायोजन मुकेश कुमार ने जानकारी दिया कि लगभग 250 से अधिक कंपनियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। अभ्यर्थि निशुल्क रोजगार संगम पोर्टल पर और ऑन स्पॉट पंजीयन भी करा सकते है। जिला वाराणसी प्रशासन द्वारा जारी क्यू आर कोड को स्कैन करके भी रोजगार के महाकुम्भ में निशुल्क प्रतिभाग किया जा सकता है । रोजगार मेले में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। इसमें आईटी, निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग,पर्यटन सेवा और सुरक्षा आदि क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां युवाओं को जॉब ऑफर देंगी।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली प्रमुख कंपनियां
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने जानकारी दिया कि एल एंड टी कंपनी,इफको ,अक्सिक्स बैंक,वर्धमान टेक्सटाइल स्विगी लिमिटेड ,ब्लिंकिट,क्वेस कॉर्प लिमिटेड, एम्आरएफ चेन्नई ,एसआईएस इंडिया लिमिटेड ,श्रीराम पिस्टन एंड रिंग ब्जीवादी ,सबीआई ,पीएनबी,बैंक ऑफ बड़ोदा ,होटल ताज ,टाटा मोटर्स महिंद्रा,टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक,ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स ,आरके सोलर यूपी राज्य परिवहन निगम में संविदा पर चालक की भर्ती ,डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा ,एसआईएस सिक्योरिटी ,राष्ट्रीयकृत बैंक,ऑटोमोबाइल कंपनी, सिक्योरिटी सलूशन कंपनी ,टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग,आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन, जैसे कई सेक्टर से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी।
विदेश में नौकरी का ऑफर देने वाली कंपनी
डीएमडीसी कांट्रेक्टिंग एलएलसी ,बीआरडी एलएलसी,मोहम्मद एन्ड सुल्तान ए लूटाह कंस्ट्रक्टिंग,जीसीसी शारजाह, ईपीएस सिनर्जिस एलएलसी ,क्वीन टोपाज ,शोभा, पैक्ट डर्बी ग्रुप, भाटिया जनरल कांट्रेक्टिंग एलएलसी, पेरिन एलएलसी,हेलेमेक एलेक्ट्रोमेकिनिकल वर्क्स जैसी कंपनियां दे रही रोजगार का मौका।
कौन हो सकता है ,रोजगार मेले में शामिल
वृहद रोजगार मेला में हाईस्कूल / इंटर/ स्नातक/ परास्नातक/आई०टी०आई०/ डिप्लोमा / एम०बी०ए०/ बी०बी०ए०/ होटल मैनज्मेंट/ बी टेक / एलएलबी /डी फार्मा / बी फार्मा/ फार्मा /एम फार्मा आदि प्रोफेशनल डिग्री उत्तीर्ण अभ्यर्थी निःशुल्क रूप से प्रतिभाग कर सकते हैं।
ट्रांसजेंडर आशीष कुमार प्रजापति ने बताया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने हम लोगों को सम्मान दिया है ,नौकरी का मौका दिया ,हम विदेश में नौकरी के लिए पंजीकरण कराए है।
वहीं, कुमारी ईशा राज ने बताया कि इस तरह के जॉब फेयर युवाओं के लिए काफी उपयोगी है ,सबसे बड़ी बात महिलाओं को घर में ही नौकरी पाने का अवसर सरकार दे रही है।
प्रखर कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी ने कहा, युवाओं के लिए राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी पाने का अच्छा मौका है, अपनी योग्यता के अनुसार घर के नजदीक और विदेश में युवा नौकरी पा सकते है।