Jalandhar में बस ने टेम्पो को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया जाम

Jalandhar: जालंधर में कपूरथला रोड स्थित सेठ हुक्म चंद कॉलोनी के पास दिल्ली से आ रही पंजाब रोडवेज बस ने सामने से आ रहे एक टेम्पो (छोटा हाथी) को टक्कर मार दी. जिससे टेम्पो में बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जालंधर में बीती रात इस दर्दनाक सड़क हादसे से अफरा-  तफरी मच गई.

टेम्पो में बुरी तरह फंसे हुए शव को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला

मृतकों के शव टेम्पो में बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस बस को कब्जे में लेते हुए उसके ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आ रही पंजाब रोडवेज की बस जब कपूरथला रोड स्थित सेठ हुक्म चंद कॉलोनी के पास पहुंची तभी ड्राइवर को अचानक नींद आ गई. इससे बस बेकाबू होकर सड़क के दूसरी ओर चली गई.

हादसे के बाद इलाके में दहशत

जहां सामने से आ रहे एक टेम्पो को टक्कर मार दी. टेम्पो में एक महिला और दो युवक सवार थे. बस से सीधी टक्कर में टेम्पो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के शव टेम्पो में बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया.  हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और लोग रोड सेफ्टी को लेकर चिंता जताने लगे हैं.

तीनों सब्ज़ी बेचने का काम करते थे

पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों में बिहार के ईश्वर लाल, मुकेश, राकेश शामिल हैं. तीनों यहां कपूरथला में रहकर सब्ज़ी बेचने का काम करते थे. जबकि, राकेश वाहन चालक है. तीनों रोज़ की तरह सब्ज़ी खरीदने के लिए जालंधर सब्ज़ी मंडी जा रहे थे. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने कपूरथला- जालंधर रोड पर धरना देते हुए जाम लगा दिया. उन्होंने प्रशासन से आरोपी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढें- UP: विधायक पूजा पाल ने की थी योगी सरकार की तारीफ, सपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

Latest News

Bihar Assembly Elections 2025: पीएम मोदी आज बिहार के युवाओं से करेंगे संवाद, देंगे 62 हजार करोड़ की सौगात

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां तेज़ी पकड़ रही हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज...

More Articles Like This

Exit mobile version