लोकसभा में सुप्रिया सुले ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- ‘प्रधानमंत्री का बड़प्पन…’

Supriya Sule : शरदचंद्र पवार (NCP-SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘बड़प्पन’ की सराहना की. ऐसे में उनका कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने के लिए कई विपक्षी नेताओं पर विश्वास दिखाकर बड़प्पन का परिचय दिया था.

सूर्या ने लाखों जवानों का अपमान

जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में सुप्रिया ने विशेष चर्चा में भाग लिया. इस दौरान उनके बयान पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने पलटवार करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूर्व कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी सूर्या ने लाखों जवानों का अपमान किया. देश की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की सरकारों में सैन्य बलों को प्रोत्साहित न करते हुए उन पर सवाल किया. इसके साथ ही तेजस्‍वी के बयान पर सुप्रिया ने करारा जवाब देते हुए कहा कि “तेजस्वी जो इतिहास हमें पढ़ा रहे थे, वो उन्हें खुद पढ़ना चाहिए.”

पहले देश फिर राज्‍य और पार्टी

इस दौरान भारतीय सेना की कई विजय गाथाओं का जिक्र किया और “जब देश का सवाल आता है तो पहले देश, उसके बाद राज्य और पार्टी आती है.” ऐसे में सुप्रिया ने पीएम मोदी का बड़प्पन जताते हुए कहा कि उन्होंने विपक्षी नेताओं को विदेश गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का विश्वास दिखाया. यही सशक्त लोकतंत्र है.”

विपक्षी दल मोदी सरकार के साथ

जानकारी देते हुए सुप्रिया सुले ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सबसे पहले कांग्रेस ने कहा था कि वह और सारे विपक्षी दल मोदी सरकार के साथ खड़े हैं. इस मामले पर उन्होंने कहा कि जब तक पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी पकड़े नहीं जाते हैं, तब तक न्याय नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें :- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से लाखों रूपये की जर्सी हुई चोरी, सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

More Articles Like This

Exit mobile version