स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 साल बाद की T20 वर्ल्ड कप में वापसी, 20 मैचों में 36 विकेट किया अपने नाम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी सुर्यकुमार यादव को मिली है. वहीं उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है. इसके अलावा, स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी स्क्वाड में मौका मिला है. बता दें कि पिछले कुछ समय में वरूण ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसकी मिशाल कम ही देखने को मिलती है.

वरुण इससे पहले साल 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, लेकिन तब वह असरदार साबित नहीं हुए थे. अब चार साल बाद उनकी फिर  से टी20 वर्ल्ड कप में वापसी हुई है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली है और अब टीम इंडिया की निगाहें आगामी टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन करके खिताब जीतने की होंगी.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लुटाए खूब रन

वरुण चक्रवर्ती ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले खेले थे. लेकिन तब उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में कुल 33 रन लुटाए थे और वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक लगाए थे और उन्होंने अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने वरुण के खिलाफ खूब रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दिखाया दम

ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. लेकिन उन्‍होंने हाल ही में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया, तब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो पाई. इसके बाद से ही वह बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और टीम इंडिया को मैच भी जिता रहे हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वरूण ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं वरुण चक्रवर्ती

दरअसल, वरुण चक्रवर्ती साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं. उन्होंने 20 मैचों में कुल 36 विकेट अपने नाम किए थे, जिससे उनकी काबि‍लि‍यत साफ जाहिर होती है. कोई भी बल्लेबाज आसानी से उनकी गेंदों को पढ़ नहीं पाते हैं और यही वजह है कि वो आउट हो जाते हैं. वह टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 55 T20I विकेट ले चुके हैं.

इसे भी पढें:-PM Modi की बायोपिक ‘मां वंदे’ की शूटिंग शुरू, मलयालम स्टार उन्नी मुकुंदन निभा रहें ‘प्रधानमंत्री’ का किरदार

Latest News

अमेरिका न्याय विभाग वेबसाइट से गायब हुई 16 एपस्टीन फाइल्स, ट्रंप की फोटो भी डिलीट

Jeffrey Epstein files : एक बार फिर अमेरिका में जेफरी एपस्टीन से जुड़ा विवाद चर्चा में आ गया है....

More Articles Like This

Exit mobile version