Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
सांसद रत्न सम्मान से सम्मानित राज्य सभा के सांसद और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि बच्चों में और किशोर छात्र छात्राओं में अपनी मातृभूमि तथा संस्कृति के प्रति गौरव बोध कराने के लिए उनको बचपन में नाना नानी और दादा दादी की देखरेख में रखना जरूरी होता है। दादा दादी की कहानी छोटे बच्चों के मस्तिष्क में घर कर जाती है और वह उसको स्मरण रखते हैं संस्कार और संस्कृति से उनका जुड़ाव हो जाता है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि आज जन्म दिन पर केक काटने की संस्कृति की जगह दीप जला कर माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ईश्वर आराधना करके गौरवबोध कराना चाहिए। विद्यार्थियों को देश का उत्कृष्ट नागरिक बनाने का दायित्व शिक्षकों व अभिभावको पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बढ़ रहा आगे
सांसद डॉ. शर्मा नोएडा के जे, पी, पब्लिक स्कूल में लगभग 12 अन्य स्कूलों के प्रतिभागी छात्रों के मध्य संयुक्त राष्ट्र संघ की विभिन्न समितियां की क्रियाविधि पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। संपूर्ण विश्व में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में लगातार इस वर्ष भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का नाम चयनित होना देश के लिए गर्व की बात है। विद्यार्थियों से उन्होंने आग्रह किया कि डॉ, ए, पी, जे अब्दुल कलाम साहब की तरह बड़ा सपना देखे और उसको पूरा करने के लिए जुनून के साथ जुट जाए जब तक उस सपने को पूरा नहीं कर ले, तब तक चैन से नहीं बैठें।
डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रतिभा पलायन रोकने का किया आवाहन
डॉ शर्मा ने प्रतिभा पलायन रोकने का आवाहन किया उन्होंने बच्चों से कहा की विदेश में जो संभावनाएं दिखाई दे रही थी अब वह सब भारतवर्ष में प्राप्त हो चुकी है आज सैकड़ो देश के बच्चे भारतवर्ष में शिक्षा लेने के लिए आ रहे हैं भारत विकसित राष्ट्र की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है मेक इन इंडिया स्टार्टअप इंडिया डिजिटल इंडिया ऐसे तमाम कार्यक्रम नवयुवकों को न केवल रोजगार दे रहे हैं, बल्कि संपूर्ण विश्व में भारत की विशेषता का एक संदेश भी दे रहे हैं अंतरिक्ष में हमारे वैज्ञानिक नए शोध करने में सफल हो रहे हैं तो रक्षा क्षेत्र में हमने तमाम उपकरण स्वयं बनाए हैं भारत आत्मनिर्भर भारत के रूप में विश्व गुरु बने इस सोच के साथ आगे बढ़ रहा है कार्यक्रम में भारी संख्या में 12 नोएडा के 12 विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं अध्यापक और अभिभावकों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी इंटरनेशनल स्कूल के प्रेसिडेंट कमांडर डीजे सिंह ने की।इस अवसर पर प्रोफेसर सुनीत अवस्थी प्रधानाचार्य अंजलि मलिक तथा व्यवस्था प्रमुख वीरेन जी उपस्थित थे।