‘आप भगवान से बढ़कर हैं….’, लालू-राबड़ी के लिए Tej Pratap Yadav ने किया इमोशनल पोस्ट

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तस्‍वीर एक महिला के साथ वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया गया है. इसके लिए लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान भी जारी किया था. परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव भावुक नजर आ रहे हैं.

माता-पिता के लिए लिखा भावुक संदेश

तेज प्रताप यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के लिए भावुक संदेश लिखा है. तेज प्रताप यादव ने पोस्ट में अपने माता-पिता को सर्वोपरि बताया है और कहा कि उन्हें किसी राजनीतिक पद की कोई लालसा नहीं है. उन्हें सिर्फ अपने माता-पिता का प्यार और आशीर्वाद चाहिए.

मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है

तेज प्रताप यादव ने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा- “मेरे प्यारे मम्मी पापा….मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा.”

तेजस्‍वी यादव के पुत्र के लिए भी किया था पोस्ट

इससे पहले छोटे भाई तेजस्‍वी यादव के पुत्र होने के बाद भी तेज प्रताप यादव ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट किया था, जिसमें उन्‍होने नवजात को आशीर्वाद देते हुए लिखा था, “श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं… भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.”

वायरल फोटो से मचा बवाल

उल्‍लेखनीय है कि लालू यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पहले से शादीशुदा हैं. तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्‍वर्या राय से हुई थी. हालांकि दोनों के बीच तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में अचानक एक महिला के साथ तेज प्रताप यादव की तस्‍वीर वायरल होने के बाद खलबली मच गई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस मामले में एक्‍शन लेते हुए सामाजिक न्‍याय का हवाला दिया और तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया.

ये भी पढ़ें- भारत बन गया है एक सशक्त देश: डा दिनेश शर्मा

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This