Reliance Foundation Sports Honor: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने सोमवार को मुंबई में आयोजित यूनाइटेड इन ट्रायम्फ पहल के दौरान रेड कार्पेट पर तीन विश्व कप विजेता कप्तानों रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर और दीपिका टीसी के साथ शिरकत की. यह कार्यक्रम भारत की पुरुष, महिला और दृष्टिबाधित क्रिकेट टीमों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें तीनों टीमों को एक विशेष सम्मान समारोह के तहत एक ही छत के नीचे लाया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीता अंबानी ने कहा, “आज भारत की तीनों क्रिकेट टीमें- पुरुष क्रिकेट टीम, महिला क्रिकेट टीम और दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम – एक ही छत के नीचे मौजूद हैं. हर भारतीय की ओर से, हम आज रात उन्हें उस खुशी और आनंद के लिए सम्मानित करेंगे, जो उन्होंने हमें दिया है.”
यादगार पलों और साझा गौरव से सजी शाम
यह आयोजन भावनाओं, संघर्ष और जीत को दर्शाने वाले प्रभावशाली दृश्यों से भरपूर रहा. खास तस्वीरों में विजयी भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम, आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम के चुनिंदा खिलाड़ी, और आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को नीता अंबानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और जय शाह के साथ देखा गया.
ये पल न केवल खेल उत्कृष्टता को दर्शाते हैं, बल्कि समावेशन और सामूहिक उत्सव की भावना को भी उजागर करते हैं, जहां विभिन्न प्रारूपों और क्षमताओं के खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए एक साथ सम्मानित किया गया. यूनाइटेड इन ट्रायम्फ पहल ने खेल के माध्यम से एकता, दृढ़ता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया.