Toll Tax Rate : वर्तमान समय में जीएसटी बचत उत्सव के बीच देशभर में वाहन चालकों को टोल टैक्स पर भी छूट मिलने जा रही है. जानकारी देते हुए बता दें कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को टोल दरें संशोधित करने के निर्देश दिए हैं.
इस बीच 29 सिंतबर को क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ से जारी पत्र में सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अपने अधीन टोल प्लाजा के लिए महंगाई दर वर्ष 2004-05 के बजाय 2011-12 को आधार मानकर नई टोल दरें प्रस्तावित करने को कहा गया है. इसके साथ ही अगले सप्ताह से नई दरें लागू करने तैयारी में है.
2011-12 को आधार बनाकर नए टोल रेट प्रस्तावित करने का निर्देश
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर साल देशभर में टोल कंपनियां वर्ष 2004-05 को आधार मानकर 1 अप्रैल से नई टोल दरें लागू करती हैं. ऐसे में 5 से 7 प्रतिशत तक इस साल भी टोल दरों में बढ़ोतरी की गई थी. ऐसे में महंगाई के लिए 2004-05 के बजाय 2011-12 को आधार बनाकर नए टोल रेट प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं.
छोटी गाड़ियों के टोल में कमी होने का अनुमान
जानकारी देते हुए बता दें कि इस पर एनएचएआई के चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय ने काम भी शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि 2004-05 के हिसाब से लिंकिंग फैक्टर 1.641 था जो 2011-12 को आधार मानने पर 1.561 तक रह गया है. देखा जाए तो इस हिसाब से टोल दरों में कमी आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि अगर नई टोल दरें लागू हेाती है तो छोटी गाड़ियों के टोल में 5 से 10 रुपये तक की कमी होने का अनुमान है.
टोल दरों में की गई बढ़ोतरी वापस होने की उम्मीद
बता दें कि 1 अप्रैल 2025 को टोल दरों में जो बढ़ोतरी हुई थी जो कि वह वापस होने की उम्मीद है. ऐसे में पिछले साल जिय प्रकार टोल रेट रह सकते हैं. वहीं वर्ष 2024 में टोल दरें 7.5 प्रतिशत बढ़ाई गई थी और अप्रैल 2025 से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधीन 55 टोल प्लाजा
बताया जा रहा है कि प्रदेश में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधीन 55 टोल प्लाजा हैं. जिनसे प्रतिदिन लगभग 9 करोड़ का राजस्व आता है. एनएचएआई हिसार कार्यालय के अधीन 10 टोल हैं और इनसे रोजाना 1.68 करोड़ की टोल शुल्क वसूली होती है.
इसे भी पढ़ें :- अमेरिका में शटडाउन लागू, सात साल में पहली बार प्रभावित हुई ये सेवाएं, अन्य कई कामकाज भी ठप