Tomato Price Hike: फिर आसमान छूने लगे टमाटर के दाम, प्याज को दे रहा जोरदार टक्कर

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tomato Price Hike: बीते अगस्त और सितंबर महीने में टमाटर की आसमान छूती कीमतों से हर कोई वाकिफ है. धीरे-धीरे टमाटर की कीमत सामान्य हो गई थी. वहीं, इन दिनों प्याज की बढ़ती कीमत ग्राहकों के जेब पर असर डाल रही थी. इस बीच नागपुर सहित पूरे देश में एक बार फिर टमाटर के दाम बढ़ने लगे हैं. बता दें कि इन दिनों सब्जी मंडी में टमाटर और प्याज दोनों के दाम समान हो गए हैं.

जानिए टमाटर का भाव
गौरतलब है कि दीपावली के बाद हर साल टमाटर 15 से 20 रुपए प्रति किलो की भाव से बिकता है, लेकिन इस बार बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब हो गई है. जिसके चलते खुदरा बाजार में टमाटर 60 से 70 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रहा है. टमाटर का यह बढ़ता भाव प्याज को जोरदार टक्कर देता दिख रहा है. बता दें कि प्याज भी इन दिनों खुदरा बाजार में 60 से 70 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रहा है.

इस वजह से बढ़े टमाटर के दाम
दरअसल, टमाटर व्यापारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, नवंबर के महीने में टमाटर की बड़े पैमाने पर आवक होती है. जिसके चलते टमाटर 15 से 20 रुपए प्रति किलो की भाव से बिकता है. टमाटर की आवक से नवंबर महीने में हालात यह रहता है कि टमाटर की खेत में तुड़ाई करके बाजार में लाकर बेचने पर किसानों का ट्रांसपोर्ट खर्च भी नहीं निकल पाता है. कई बार तो ठंड के सीजन में टमाटर फेंकने पड़ते हैं. लेकिन इस बार नवंबर के महीने में हालात ठीक विपरीत हैं. बता दें कि मूसलाधार बारिश से किसानों के टमाटर खेत में ही खराब हो गए हैं. जिसके चलते मांग की तुलना में आपूर्ति कम हो गई है और टमाटर की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल नागपुर से विदर्भ में टमाटर महाराष्ट्र के अन्य इलाकों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, कर्नाटक से बिक्री के लिए नागपुर के कलमना मंडी में लाया जा रहा है.

प्याज को टक्कर दे रहा टमाटर
बताते चलें कि थोक बाजार में टमाटर के भाव क्वालिटी के अनुसार 40 से 45 रुपये प्रति किलो के आसपास हैं. वहीं, खुदरा बाजार में टमाटर के भाव 60 से 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं. नागपुरी कलमना मंडी में रोजाना दक्षिण भारत, महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर, सोलापुर से 15 से 16 ट्रक टमाटर की आवक है. टमाटर की आवक कम होने से भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है. वहीं, प्यार की कीमत भी 80 रुपये किलो पहुंच गई थी, लेकिन नया प्याज आने से खुदरा बाजार में प्याज के भाव 60 से 70 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर हैं.

ये भी पढ़ें- Power Crisis in UP: यूपी में खत्म होगा बिजली संकट, जल्द लगेगी 1600 मेगावॉट की नई ईकाई!

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This