दिल्ली कांग्रेस के नेता उदित राज (Udit Raj) के ऑपरेशन सिंदूर नाम पर आपत्ति को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) ने अफसोसनाक बताया है. उदित राज के बयान पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने इसे सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने वाला बताया. एक बयान जारी करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, कांग्रेस कब तक वोट बैंक की राजनीति को राष्ट्रीय हितों से ऊपर रखेगी? इससे पहले कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे और सबूत मांगे थे.
वहीं, कांग्रेस नेता अजय राय ने खिलौना विमान दिखाकर वायुसेना और राफेल जेट का मजाक उड़ाया था. कांग्रेस नेताओं की ओर से सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने वाले बयान बार-बार दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करते हुए आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है. ऐसे समय में कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था, क्योंकि यह धर्मनिरपेक्ष नाम नहीं है और एक विशेष धर्म से जुड़ा है.
वे आतंकवादियों का धर्म नहीं देख पाए, जिन्होंने खुद धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया था. कांग्रेस नेताओं को अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में एक धर्म से जुड़ा हुआ नाम दिखाई दे रहा है, परंतु सेना के मनोबल पर चोट करना कांग्रेस पार्टी की नीति बन गई है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने समाचार एजेंसी IANS से बातचीत के दौरान कहा था कि बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि सिंदूर एक खास धर्म से जुड़ा है और अगर कोई दूसरा नाम चुना जाता तो बेहतर होता. हालांकि, यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है.