श्री गुरु अर्जन देव जी के प्रकाश पर्व पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया नमन, जानिए क्‍या कहा ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
देशभर में आज सिख धर्म के पंचम गुरु, श्री गुरु अर्जन देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें नमन किया. श्री शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा, “सिख धर्म के पंचम गुरु, श्री गुरु अर्जन देव जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करता हूं. गुरु अर्जन देव जी ने सिख धर्म को सेवा, भक्ति और निष्काम कर्म का माध्यम बनाकर विस्तार देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. मानवता को ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ की अनमोल धरोहर देकर उन्होंने समाज को जीवन जीने का आध्यात्मिक मार्ग दिखाया. धर्म की रक्षा के पथ को अपने बलिदान से गौरवमयी बनाने वाले गुरु अर्जन देव जी अनंतकाल तक सेवा व शौर्य के प्रेरणापुंज बने रहेंगे.”

कौन थे श्री गुरु अर्जन देव जी?

बता दें कि गुरु अर्जन देव जी को एक महान संत और धार्मिक नेता के रूप में जाना जाता है. उनके योगदानों ने सिख धर्म के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. श्री गुरु अर्जन देव जी सिख धर्म के 5वें गुरु थे, जो जिनका जन्‍म 1563 में हुआ था और 1606 में वे शहीद हुए थे. उन्हें सिख धर्म के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, विशेषकर अपने धार्मिक ग्रंथों के संकलन और स्वर्ण मंदिर के निर्माण के लिए.
Latest News

नदी, जंगल और बादल…, दुनिया की सबसे बड़ी और रहस्यमयी गुफा, जिसमें बन सकती है 40 मंजिला इमारत

Son Doong Cave : वियतनाम की हैंग डूंग गुफा दुनिया की सबसे बड़ी गुफा मानी जाती है. बता दें...

More Articles Like This

Exit mobile version