केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह का निधन, CM Yogi ने जताया दुख

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) के पिता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद सिंह (Anand Singh) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक भावुक पोस्‍ट साझा किया. इस पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद आनंद सिंह का निधन अत्यंत दुःखद है. विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति.

भाजपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी जताया दुख

वहीं, भाजपा विधायक नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद आनंद सिंह का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Latest News

ICC में एक और भारतीय की एंट्री, सीईओ के पद पर हुई Sanjog Gupta की नियुक्ति

Sanjog Gupta: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संजोग गुप्ता को अपना सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है. आईसीसी...

More Articles Like This

Exit mobile version