Uttar Pradesh : राज्य के कृषि श्रमिकों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने बड़े तोहफे का ऐलान किया है. बता दें कि योगी सरकार ने कृषि श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी कर दी है. इस दौरान योगी सरकार का कहना है कि वह सदैव श्रमिकों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है.
श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने कृषि श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी कर दी है. वर्तमान समय में कृषि मजदूरों को 252 रुपए प्रतिदिन या 6552 रुपए मासिक वेतन मिलेगा. इसके साथ ही पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन जैसे कार्य भी कृषि श्रम की श्रेणी में शामिल होंगे. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब मजदूरी का भुगतान अब नकद, कृषि उपज या डिजिटल माध्यम से भी संभव होगा.
श्रमिकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि
बता दें कि सरकार ने प्रति घंटे मजदूरी की न्यूनतम सीमा भी तय करने का ऐलान किया है. सरकार के फैसले से श्रमिकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. ऐसे में श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव एम.के. षणमुगा सुंदरम की तरफ से सरकार के इस निर्णय की घोषणा की है. नई मजदूरी दरें राज्य भर में खेती और कृषि से जुड़े सभी प्रकार के कार्यों पर लागू होंगी.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
जानकारी के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है कि पहले से ज्यादा मजदूरी पाने वाले श्रमिकों को लाभ बरकरार रहेगा. इस दौरान सरकार के फैसले से श्रमिकों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा. नई दरें राज्य भर में सभी प्रकार की खेती और कृषि सहायक कार्यों पर लागू होंगी.
श्रमिकों को सम्मान और आत्मनिर्भरता की ओर कदम
श्रमिकों के मजदूरी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के उत्थान के लिए योगी सरकार का एक और बड़ा फैसला बताया जा रहा है. ऐसे में योगी सरकार का कहना है कि वह श्रमिकों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है और सिर्फ मजदूरी नहीं, श्रमिकों को सम्मान और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम है.
इसे भी पढ़ें :- थाईलैंड-कंबोडिया के बीच शुरू हुई जंग, थाई सेना ने लॉन्च किया ऑपरेशन ‘Yuttha-Bodin’