देहरादून: उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने उत्तराखंड की वर्षगांठ के रजत जयंती समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 8 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के आंदोलन में जान गंवाने वाले बलिदानियों को याद किया और उत्तराखंड की स्थापना दिवस की लोगों को बधाई भी दी. पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत गढ़वाली भाषा में जनता के अभिवादन से की. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भाई बंधो, भैया भूली, आप सभी को मेरा नमस्कार. उन्होंने कहा कि राज्य निरंतर पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में प्रगति पर है.
पीएम मोदी ने कहा…
पीएम मोदी ने कहा कि देश ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है और इसका रास्ता वोकल फॉर लोकल से तय होगा. उत्तराखंड इस विजन को हमेशा से जीता आया है. स्थानीय उत्पादों से लगाव, उनका उपयोग और उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बना लेना यहां की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का असली परिचय उसकी आध्यात्मिक शक्ति है. उत्तराखंड अगर ठान ले तो अगले कुछ ही साल में खुद को Spiritual Capital of the World के रूप में स्थापित कर सकता है. यहां के मंदिर, आश्रम, योग के सेंटर, इन्हें हम ग्लोबल सेंटर से जोड़ सकते हैं.
देवभूमि उत्तराखंड भारत के आध्यात्मिक जीवन की धड़कन: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड, भारत के आध्यात्मिक जीवन की धड़कन है. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, जागेश्वर और आदि कैलाश, ये तीर्थ हमारे विश्वास और आस्था के प्रतीक हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु इन पवित्र धामों की यात्रा पर आते हैं. उनकी यह यात्रा भक्ति का मार्ग खोलती है, साथ ही उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरती है. प्रधानमंत्री ने बताया कि इन 25 साल में इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 10 गुना से ज्यादा बढ़ी है. पहले यहां सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था, आज 10 मेडिकल कॉलेज हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 25 साल पहले उत्तराखंड का बजट 4 हजार करोड़ रुपये का था, आज यह बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है. पिछले 25 साल में उत्तराखंड में बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ चुका है. पिछले 25 साल में उत्तराखंड में सड़कों की लंबाई दोगुनी हो चुकी है. पहले यहां 6 महीने में लगभग 4 हजार यात्री हवाई जहाज से आते थे, आज एक दिन में 4,000 से ज्यदा यात्री हवाई जहाज से आते हैं.
आज पूरी तरह बदल चुकी है उत्तराखंड की तस्वीर
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब उत्तराखंड अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है, तो मेरा यह विश्वास और भी दृढ़ हो गया है कि यह उत्तराखंड के उत्कर्ष का कालखंड है. 25 साल पहले जब उत्तराखंड नया-नया बना था, तब चुनौतियां कम नहीं थीं. संसाधन सीमित थे, बजट छोटा था, आय के स्रोत कम थे, और ज्यादातर जरूरतें केंद्र की सहायता से पूरी होती थीं. आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है.
आज का दिन हम सभी को गर्व का एहसास करा रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी को गर्व का एहसास करा रहा है. उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने वर्षों तक जो सपना देखा था, वह अटल जी की सरकार में पूरा हुआ था. बीते 25 साल की यात्रा के बाद आज उत्तराखंड जिस ऊंचाई पर है, उसे देखकर हर उस व्यक्ति का खुश होना स्वाभाविक है, जिन्होंने इस खूबसूरत राज्य के लिए संघर्ष किया था. डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य को नई ऊंचाई पर ले जा रही है. 9 नवंबर का दिन लंबी तपस्या का फल है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सबको उत्तराखंड की रजत जयंती पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं. इस अवसर पर उत्तराखंड के उन बलिदानियों को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. मैं उस समय के सभी आंदोलनकारियों का भी वंदन और अभिनंदन करता हूं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखंड के गठन की सिल्वर जुबली समारोह पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं. मैं ईश्वर से पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और उनके नेतृत्व में देश की प्रगति की कामना करता हूं.”