तिरुमला में बनेगी आधुनिक रसोई, गुरुवायूर मंदिर को Mukesh Ambani ने 5 करोड़ का दिया दान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भगवान श्री वेंकटेश्वर की कृपा से तिरुमला में भक्तों की सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. श्री वेंकटेश्वर अन्न प्रसादम ट्रस्ट के लिए एक आधुनिक और अत्याधुनिक रसोई का निर्माण किया जा रहा है. यह पहल तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) और आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग से सफलतापूर्वक आगे बढ़ाई जा रही है.

अत्याधुनिक रसोई की क्षमता

नई रसोई में अत्याधुनिक तकनीक और ऑटोमेशन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी क्षमता इतनी होगी कि प्रतिदिन 2 लाख से अधिक भक्तों को पौष्टिक और पवित्र अन्न प्रसादम प्रदान किया जा सके. यह केवल भोजन नहीं होगा, बल्कि भक्तों के लिए भगवान की कृपा का प्रतीक, जिसे पूरी श्रद्धा और शुद्धता के साथ तैयार किया जाएगा.

आस्था और सेवा का संगम

तिरुमला हमेशा से आस्था, करुणा और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक रहा है. इस प्रयास के जरिए मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू की उस सोच को आगे बढ़ाया जा रहा है जिसमें अन्न सेवा की परंपरा को सभी TTD मंदिरों तक फैलाने का लक्ष्य है.

सरकार और TTD का सहयोग

इस पहल के लिए TTD और आंध्र प्रदेश सरकार का मार्गदर्शन और सहयोग अहम रहा है. आयोजकों ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम भगवान वेंकटेश्वर की सेवा में एक छोटा सा योगदान दे पा रहे हैं. उद्देश्य यही है कि कोई भी भक्त तिरुमला में भूखा न रहे.

अंबानी का गुरुवायूर मंदिर दौरा

इसी दौरान उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भी अपनी श्रद्धा व्यक्त की. उन्होंने केरल के त्रिशूर जिले के गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर का दौरा किया और मंदिर को 5 करोड़ रुपये का दान दिया. यह कदम दिखाता है कि देश के बड़े उद्योगपति भी धार्मिक और सामाजिक सेवा में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं.

यह भी पढ़े: Mukesh Ambani की नाथद्वारा में बड़ी घोषणा, श्रीनाथजी मंदिर में बनेगा अत्याधुनिक ‘यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन’

Latest News

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल को भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने किया संबोधित , कहा- “हमें उस ऊंचाई की तरफ भी बढ़ना है...

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का रविवार (9 नवंबर) समापन हुआ. इसकी शुरुआत शुक्रवार (7 नवंबर) को वाराणसी के होटल...

More Articles Like This

Exit mobile version