Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने भारी तबाही मची है. वैष्णो देवी यात्रा के मार्ग पर भूस्खलन होने से 30 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी यात्रा पर रोक लगा दिया गया है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. ऐसी आशंका जताई जा रही कि मलबे के नीचे कई लोग फंसे हो सकते हैं.
ट्रेनें कैंसिल होने से तीर्थयात्रियों को दिक्कत
जम्मू-कश्मीर में कुदरत के (Vaishno Devi Landslide) कहर के बाद ट्रेनें कैसिंल कर दी गई हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा. वैष्णो देवी का दर्शन करने आए एक श्रद्धालु दशरथ ने बताया, “मैं चंपारण, बिहार से हूं. ट्रेनें बंद हो गई हैं. हमें बिहार पहुंचने में दिक्कत हो रही है. हमने सुना है कि दर्शन करके लौटने के बाद एक बहुत बड़ा हादसा हो गया. हम बारिश के कारण यहां फंस गए हैं. हमारे पास टिकट थे, लेकिन ट्रेनें बंद हो गई हैं.
जम्मू में दूरसंचार पूरी तरह से बंद
लगातार हो रही बारिश के चलते जम्मू कश्मीर में कम्यूनिकेशन पूरी तरह से ठप हो गया है. इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर के मुख्यमत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर ट्विट के जरिए दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भी भी लगभग न के बराबर संचार से जूझ रहे हैं. जियो मोबाइल पर थोड़ा-बहुत डेटा तो आ रहा है, लेकिन फिक्स्ड लाइन वाई-फाई नहीं है, ब्राउज़िंग नहीं हो रही है. लगभग कोई फोन ऐप काम नहीं कर रहा है. एक्स जैसी चीज़ें बहुत धीरे खुलती हैं. व्हाट्सएप पर छोटे टेक्स्ट मैसेज के अलावा कुछ भी सेंड नहीं हो पा रहा है. साल 2014 और 2019 के बुरे दिनों के बाद से इतना डिस्कनेक्ट महसूस नहीं हुआ.”
Still struggling with almost nonexistent communication. There is a trickle of data flowing on Jio mobile but no fixed line WiFi, no browsing, almost no apps, things like X open frustratingly slowly, WhatsApp struggles with anything more than short text messages. Haven’t felt this…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 27, 2025
कौन क्षेत्र हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
जम्मू और आसपास के इलाकों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं – जम्मू शहर, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोता, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल, कठुआ और ऊधमपुर. वहीं रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल और बनिहाल में कम बारिश हो रही है.