कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीमन्ना खंड्रे का निधन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bheemanna Khandre: कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का शुक्रवार को निधन हो गया है. उनके निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. भीमन्ना, जिनका स्वभाव नरम था, वे सीधे-सादे, सख्त और स्वाभिमानी इंसान थे. वे लोगों के हक में होने वाले किसी भी संघर्ष में सबसे आगे रहते थे.”

Bheemanna Khandre की आत्मा को शांति मिलेगी

उन्होंने आगे लिखा, “वे महात्मा गांधी से प्रेरित होकर आज़ादी की लड़ाई में शामिल हुए थे. कर्नाटक को एक करने की लड़ाई के लिए उनके रास्ते को भुलाया नहीं जा सकता. उनका जाना देश के लिए एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. मुझे उम्मीद है कि भीमन्ना खंड्रे की आत्मा को शांति मिलेगी, और उनके परिवार और उनके बहुत सारे फैंस को यह दुख सहने की ताकत मिलेगी.”

राहुल गांधी ने जताया दुख

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सीनियर कांग्रेस नेता भीमन्ना खांड्रे के निधन से दुखी हूं. एक स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद और कांग्रेस के दिग्गज नेता, उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और कर्नाटक के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया. ईश्वर खांडरे जी, खांडरे परिवार और उनके सभी समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जताया शोक

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शोक संदेश में लिखा, “सीनियर पॉलिटिशियन, डिप्लोमैट और ऑल इंडिया वीरशैव लिंगायत महासभा के पूर्व प्रेसिडेंट भीमन्ना खंड्रे के निधन से बहुत दुख हुआ. मुझे लगता है कि यह एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. भीमन्ना खंड्रे, जिन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था, ने बसव शरण के सिद्धांतों के आधार पर अपनी ज़िंदगी बनाई थी. उन्होंने कर्नाटक के एकीकरण आंदोलन में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और राज्य के लिए एक अनोखा योगदान दिया.” उन्होंने आगे लिखा, “उनके निधन से राज्य ने एक महान पब्लिक सर्वेंट खो दिया है जिसने अपनी जिंदगी लोगों और समाज के लिए समर्पित कर दी. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान ईश्वर खंड्रे के परिवार और फैंस को उनके निधन का दुख सहने की ताकत दें.”

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने भी जताया दुख

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने भी भीमन्ना खंड्रे को याद करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, “स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. हैदराबाद कर्नाटक मुक्ति और कर्नाटक एकीकरण आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले भीमन्ना ने राजनीतिक, सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें.”

ये भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र में NDA के जनहित के एजेंडे को मिला जनता का समर्थन’, नगर निकाय चुनाव परिणामों पर बोले पीएम मोदी

Latest News

वेनेजुएला से ऐसे भागी थीं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मचाडो, याद किया वह भयावह मंजर

María Corina Machado: वेनेजुएला में विपक्ष की नेता मारिया कोरिना मचाडो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति...

More Articles Like This

Exit mobile version