Vice President Election Results: सीपी राधाकृष्णन अब देश के उपराष्ट्रपति, चुनाव में NDA के उम्मीदवार की जीत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
NDA Candidate Wins Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज देर शाम को मतगणना हुई. इस दौरान NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बहुमत हासिल कर लिया. इसी के साथ उनके उपराष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया. वे अब जल्द पद की शपथ ले सकते हैं.
बता दें, आज उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 768 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर भारत की संसद में कुल 788 सांसद होते हैं. वर्तमान दोनों सदनों को मिलाकर 7 सीटें रिक्त हैं. इस तरह कुल 781 सांसदों को वोट करना था, जिसमें से 13 वोटिंग में शामिल नहीं हुए. इनमें बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, अकाली दल के 1 और 1 निर्दलीय सांसद ने वोट नहीं डाला. एनडीए 427 सांसदो ने वोट किया. मतगणना के दौरान 452 वोट सीपी राधाकृष्णन को मिले. इससे उनकी स्पष्ट जीत हो गई.

चुनाव में कुल 767 सांसदों ने वोट डाला

विपक्ष के उम्मीदवार को 315 वोट मिले. आधिकारिक सूचना के मुताबिक, चुनाव में कुल 767 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना के दौरान 752 वैलिड पाए गए और 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए. सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरियता के 452 वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट ही मिले. इस प्रकार उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है.
Latest News

पतित पावनी मां यमुना के प्रति लोगों में बनी रहे संवेदना: वासुदेव घाट पर 2 और 3 नवंबर को होगा यमुनोत्सव

दिल्ली में 2 और 3 नवंबर को वासुदेव घाट पर यमुनोत्सव होने जा रहा है। 'यमुना संसद' द्वारा आयोजित...

More Articles Like This