मौसम ने ली करवट, बादलों से ढ़केगा आसमान, गिरा तापमान, दिल्ली-लखनऊ समेत कई पटना में अलर्ट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Report 24 January: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली समेत कई जगहों पर मौसम का मिजाज बदल रहा है. ऐसे में पश्चिमी हिमालय के इलाके से उत्तर भारत के मैदान तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और निम्न दबाव क्षेत्र का प्रभाव साफ दिखाई देगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. वहीं, मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल सकती हैं. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट होगी और लोग ठिठुरने को मजबूर हो जाएंगे.

दिल्ली-लखनऊ-पटना और जयपुर का मौसम

इस दौरान दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार से मध्य भारत तक कहीं सर्दी का नया दौर दिखेगा तो कहीं बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. सुबह के वक्त थोड़ी धुंध दिख सकती है. साथ ही 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं आपको महसूस होंगी.

आज यहां मिनिमम टेंपरेचर 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह के वक्त हल्की बारिश हो सकती है. यहां मिनिमम टेंपरेचर आज 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, बिहार के पटना में आज मौसम साफ रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं, राजस्थान के जयपुर में न्यूनतम तापामान 5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आसमान में बादल छा सकते हैं.

दिल्‍ली समेत इन क्षेत्रों में गिरेगा तापमान

दिल्ली समेत नॉर्थ वेस्ट इंडिया के मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में मिनिमम टेंपरेचर में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिर सकता है. नॉर्थ-वेस्ट इंडिया में अगले 24 घंटे में मिनिमम टेंपरेचर में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले 2 दिनों के दौरान कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा. फिर उसके बाद के 3 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हो सकती है.

कैसा रहेगा मध्य भारत-महाराष्ट्र का हाल?

सेंट्रल इंडिया में अगले 3 दिनों में मिनिमम टेंपरेचर में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट हो सकती है. उसके बाद के 4 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद के 3 दिनों के दौरान इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त की संभावना है. उसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा. देश के बाकी हिस्सों में मिनिमम टेंपरेचर में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

Latest News

UP Foundation Day 2026: क्या है उत्तर प्रदेश का इतिहास? जानें कब और कैसे हुई थी इस राज्य की स्थापना

UP Foundation Day 2026: उत्‍तर प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्‍य है, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से तो भारत...

More Articles Like This

Exit mobile version