Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस दौरान एक ओर जहां पहाड़ी राज्यों में पारा शून्य से नीचे पहुंच चुका है, वहीं, दूसरी ओर मैदानी इलाकों में भी तापमान लगातार कम हो रहा है और ठिठुरन बढ़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने देश के छह राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत में लगातार बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित किया है. उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में आने वाले एक से दो दिनों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में तापमान में आएगी गिरावट
ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को तापमान में गिरावट आने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, अधिकमत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा, सुबह और शाम के समय 20 से 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
यूपी में मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, यूपी में भी तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. इस दौरान आगरा, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और अलीगढ़ समेत कई जिलों में 24 नवंबर को तापमान तेजी से लुढ़केगा. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में धीमी हवाएं चलने की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों में शून्य के नीचे पहुंचा तापमान
वहीं, पर्वतीय राज्यों में भी ठंड लगातार अपने तेवर दिखा रही है. इस दौरान ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों और कश्मीर घाटी में रात के समय तापमान जमाव बिंदु के नीचे जाने लगा है. श्रीनगर में तो शनिवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस सीजन में सबसे ठंडी रातों में से एक है.
इसके अलावा, हिमाचल में रविवार को 13 स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. जबकि उत्तराखंड में भी सुबह-शाम सर्दी का सितम बढ़ गया है. पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में हल्का कोहरा भी दुश्वारियां बढ़ा रहे हैं.
देश के 6 राज्यों में बारिश की चेतावनी
एक ओर उत्तर भारत में जहां सर्दी का सितम जारी है, तो वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान-निकोबार द्वीप के कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में समुद्र किनारे रहने वाले मछुआरों को सतर्क रहने को कहा गया है.