Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, पहाड़ों में लैंडस्लाइड का खतरा, यूपी-बिहार को मिली राहत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने राजधानी को ठंडक जरूर दी है. लेकिन, इसके साथ ही कई नई समस्याएं भी सामने आ रही हैं. नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे क्षेत्रों में जलभराव से सड़कों पर आवाजाही मुश्किल हो गई है.

वहीं, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि बुधवार को भी दिल्ली-NCR में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना हैं.

UP-बिहार में कहां बरसेंगे बदरा?

यूपी में बारिश ने भले ही मौसम को सुहावना बना दिया हो, लेकिन 7 सितंबर तक राज्य में सामान्य या हल्की बारिश ही देखने को मिलेगी. आज के लिए आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर में बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार में खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, यहां भी 10 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना कम है.

हिमाचल में आफत बनी बारिश

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं हो रही हैं. कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि ऊना और बिलासपुर में येलो अलर्ट है. हालात को देखते हुए शिमला प्रशासन ने बुधवार को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़े: जशपुर में हादसा: गणेश विसर्जन जुलूस में दौड़ी यमराजरूपी बोलेरो, 3 की मौत, 22 से अधिक घायल

Latest News

कश्मीर घाटी की अज्ञात कब्रों का सच: SYSF की रिपोर्ट ने अलगाववादी दावों का किया पर्दाफाश

Unmarked Graves in Kashmir: श्रीनगर स्थित एनजीओ सेव यूथ सेव फ्यूचर फाउंडेशन (SYSF) ने अपनी विशेष रिपोर्ट “अनरैवलिंग द ट्रुथ: ए क्रिटिकल स्टडी...

More Articles Like This

Exit mobile version