Weather Update: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव से चक्रवात की आशंका, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो अलग-अलग दबाव प्रणालियां सक्रिय हो गई हैं, जिनके मिलन से आने वाले कुछ दिनों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है. अनुमान है कि यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम तक आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के आसपास, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच तट से टकरा सकता है. इस कारण आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली-NCR में आज मौसम साफ

दिल्ली और एनसीआर के मौसम पर नजर डालें तो आज यानी 26 अक्टूबर को यहां मौसम साफ रहेगा. दिन के समय धूप खिली रहेगी, लेकिन शाम तक तापमान में गिरावट आएगी. वहीं, 27 और 28 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इससे छठ पूजा के दौरान लोगों को सावधानी बरतनी पड़ सकती है.

पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में इस वर्ष बर्फबारी सामान्य से पहले ही शुरू हो गई है. अचानक तापमान गिरने से कई क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. आईएमडी ने अगले तीन दिनों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है. मनाली, लाहौल-स्पीति और आसपास के इलाकों में बर्फबारी के चलते तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. यह नज़ारा पर्यटकों के लिए रोमांचक जरूर है, लेकिन स्थानीय निवासियों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है.

यूपी-बिहार में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में आज बारिश की संभावना लगभग नहीं है. दिन में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16-18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवा की रफ्तार 20-25 किमी/घंटा के बीच और दिशा उत्तर-पश्चिमी होने की संभावना है. बिहार में भी मौसम अधिकांश हिस्सों में शुष्क रहेगा.

26 अक्टूबर को राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है. आईएमडी के अनुसार, 29 से 31 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के उत्तर की ओर बढ़ने से बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. फिलहाल कल का मौसम साफ रहेगा, हालांकि सुबह के समय कोहरा या हल्की धुंध छा सकती है. अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

Latest News

अमेरिका: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी लिंकन यूनिवर्सिटी, चार लोग घायल

Lincoln University Shooting: अमेरिका से सनसनीखेज खबर सामने आई है. शनिवार की रात अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में ऑक्सोर्ड के...

More Articles Like This

Exit mobile version