Weather Update Today: राजधानी दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि है गुरुवार शाम तक राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. बारिश के बाद पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ सकती है. हालांकि अगर राजधानी दिल्ली में बारिश होती है तो प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी. राजधानी दिल्ली में वायु गुणवक्ता सूचकांक अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.
बढ़े प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिन भर एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. शाम को हल्की बारिश हो सकती है. इससे पहले सोमवार को हुई बारिश से प्रदूषण स्तर में थोड़ा सुधार देखने को मिला था. हालांकि, बारिश के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी भी देखने को मिली.
कैसा रहेगा राजधानी का मौसम
जानकारी दें कि राजधानी में तापमान में लगातार गिरावट जारी है. ठंड में इजाफा होने से ठिठुरन बढ़ रही है. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. पिछले दिनों जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के साथ अन्य कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है.
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में आज हल्की बारिश सुबह से हो रही है. इस वजह से आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम पारा 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी उछाल, जानिए आज के ताजा रेट
कहां होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो चेन्नई और तमिलनाडु के कई हिस्सों में आज तूफान और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है. इस अलर्ट के बाद से चेन्नई, चेंगलपट्टू, रानीपेट और कांचीपिरम में स्कूलों और कालेजों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है. इससे पहले बुधवार को भी तमिलनाडू के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली थी. बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा था.