West Bengal: श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई, 10 की मौत, 36 घायल, दर्शन के बाद लौट रहे थे बिहार

West Bengal: पश्चिम बंगाल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग घायल बताए गए हैं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा पूर्व बर्दवान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 19 पर हुआ. जहां शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई.

बंगाल के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करने निकले थे

पुलिस के मुताबिक, यह बस बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया थाना के सरसौआ घाट इलाके से पश्चिम बंगाल पहुंची थी. बस में सवार सभी लोग श्रद्धालु थे, जो बंगाल के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करने निकले थे. ये लोग हुगली जिले में स्थित तारकेश्वर धाम का दर्शन करने के बाद वापस बिहार लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य में मदद की.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लापरवाही से खड़े किए गए वाहनों से हो रहे हादसे

घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लापरवाही से खड़े किए गए वाहनों से हादसे हो रहे हैं. इस तरह से खड़े वाहन बड़े हादसों का कारण बनते हैं और इस पर रोक लगनी चाहिए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

मामले की जांच शुरू, इसके साथ ही खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इस दर्दनाक घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. बिहार में भी उनके गांवों में शोक का माहौल है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

 

Latest News

बिहार में किसकी सरकार? विधानसभा चुनाव का परिणाम आज होगा जारी, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वो‍टों की गिनती

Bihar Vidhan Sabha chunav 2025 Result: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी...

More Articles Like This

Exit mobile version