‘जब किडनी देने की बात आई तो भाग गया बेटा’, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rohini Acharya: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार और पार्टी नाता तोड़ लिया हैं. इसके बाद वह लगातार लालू परिवार के अन्य लोगों पर हमलावर हैं. इसी क्रम में रोहिणी आचार्य का एक नया वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आया है. इस वीडियो में रोहिणी आचार्य का गला बैठा हुआ है और वह बिहार के किसी पत्रकार से फोन पर बात कर रही हैं. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि जब किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया.

उनको अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए: रोहिणी आचार्य

रोहिणी आचार्य ने इस वीडियो को एक्स पर डालते हुए लिखा, ‘जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, उनको अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए. पिता को किडनी देने वाली शादी-शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें.’

इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने लिखा, ‘जरूरतमंदों  को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, फिर हरियाणवी महापुरुष करें. हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं.’

रोहिणी ने पिता लालू को दी थी किडनी

मालूम हो कि रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान की थी, जिसके बाद उन्हें किडनी देने वाली बेटी के नाम से जाना जाने लगा. पूर्व में रोहिणी ने हमेशा परिवार के समर्थन में बेबाकी से मोर्चा संभाला था, खासकर भाई तेज प्रताप के पक्ष में वह खुलकर समर्थन में भी दिखीं.

रोहिणी ने 16 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया था भावुक पोस्ट

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने 16 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट के जरिए राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया था. यह घटना लालू परिवार की आंतरिक कलह को खुलकर सामने लाई है, जो पहले से ही तेज प्रताप यादव के अलगाव के बाद चर्चा में थी.

Latest News

MP Accident: बैरसिया में पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई घायल

Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा भोपाल के बैरसिया...

More Articles Like This