World Environment Day-2025: सीएम योगी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण, अपने सरकारी आवास पर लगाया बिल्व का पौधा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
World Environment Day-2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विश्व पर्यावरण दिवस और अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर बिल्व (बेल) का पौधा लगाया. इस दौरान सीएम योगी ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया.

पर्यावरण संरक्षण के प्रति हों संकल्पित- सीएम योगी

सीएम योगी ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा- माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः. विश्व पर्यावरण दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! आइए, विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित हों.

वन राज्यमंत्री ने सीएम योगी को दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं

वहीं, वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, वन राज्यमंत्री केपी मलिक ने सीएम योगी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं तथा स्मृति चिह्न भेंट किया. इस दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव (वन/पर्यावरण) अनिल कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक/विभागाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रचार-प्रसार) पीपी सिंह, लखनऊ की मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह आदि की मौजूदगी रही.
Latest News

Maharashtra: अब ‘छत्रपति संभाजीनगर’ के नाम से जाना जाएगा औरंगाबाद रेलवे स्टेशन

Maharashtra: ‘औरंगाबाद रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन’ कर दिया है. ये ऐलान करते हुए दक्षिण...

More Articles Like This

Exit mobile version