Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आजकल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. आंखों को भ्रमित करने वाली इन तस्वीरों को देखकर अधिकांश लोगों का दिमाग घुम जाता है. ये ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें लोगों को काफी हद तक कन्फ्यूज कर देती हैं, लेकिन दिमाग की कसरत के लिए ये बहुत फायदेमंद भी होती हैं. इनको हल करने के लिए दिमाग को तेज़ी से काम करना पड़ता है.
कहते हैं कि जितना ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल किया जाए, उतना ही वो तेज और चुस्त बनता है. दिमागी कसरत के लिए अक्सर पजल, पहेलियां और दिमाग वाले खेल सबसे कारगर साबित होते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन भी इन्हीं में शामिल है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे हल करने में आपका दिमाग दौड़ जाएगा, लेकिन यकीन मानिए, इस दौरान आपको खूब मज़ा भी आएगा. चलिए, आज का चैलेंज देखें और इसे हल करके अपनी तेज नजर और फुर्तीला दिमाग साबित करें!

दस सेकंड में खोजिए ‘3 अंतर’
आज के इस मजेदार चैलेंज को हल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन मज़ा पक्का है. आपके सामने दो तस्वीरें हैं, जिनमें दादी और उनका प्यारा पालतू कुत्ता नजर आ रहे हैं.
पहली नजर में ये दोनों तस्वीरें एक जैसी ही लगेंगी, लेकिन ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि इनमें 3 अंतर हैं.
यही है आपका आज का चैलेंज! इसे हल करने के लिए आपके पास सिर्फ 10 सेकंड हैं. तो तैयार हो जाइए, तस्वीर पर ध्यान दीजिए, और आपका समय अब शुरू होता है: 10, 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2, 1.
क्या आप दोनों तस्वीरों के 3 अंतर ढूंढ पाए? अगर हां, तो आपको ढेर सारी बधाई! और अगर नहीं पाए, तो कोई बात नहीं, हम आपको इसका सही जवाब भी बताएंगे.
ये रहे तीन अंतर
नीचे दी गई इस तस्वीर में आप इस ऑप्टिकल इल्यूजन का जवाब देख सकते हैं.