लखनऊ: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता नए खिलाडियों को अवसर प्रदान कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर इन खेलों के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। देश के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को सांसद खेल के बेहतर समन्वय के लिए बधाई देते हुए डा शर्मा ने खिलाडियों से कहा कि खेल जीवन का ऐसा अंग है जो स्वस्थ रखने के साथ ही मन मस्तिष्क को भी प्रफुल्लित रखता है। खेलों को लेकर समाज की घारणा अब बदल रही है और खेलोगे कूदोगे बनोगे शैतान की की कहावत अब खेलोगे कूदोगे बनोगे महान में बदल रही है। आज खेल नए तरह का व्यवसाय बनकर सामने आ रहा है। केन्द्र और राज्य सरकारें खेल के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाडियों को तमाम पुरुस्कार और नौकरियां भी दे रही हैं।
