ED Raid: नहीं घट रहीं ‘आप’ की मुश्किलें, विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर ईडी का छापा

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ED Raid: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आप विधायक अमानतुल्ला खान कई ठिकानों पर छापेमारी की. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार विधायक के कई ठिकानों पर रेड जारी है. बता दें कि दिल्ली के जामिया नगर इलाके में भी इससे संबंधित लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

बताया जा रहा है कि ईडी ने ये छापेमारी विधायक अमानतुल्ला खान के ऊपर लगे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले मामले में की है. विधायक के घर की जा रही छापेमारी के दौरान उनके आवास से किसी को बाहर या अंदर नहीं आने दिया जा रहा है.

दरअसल, पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान से जुड़े 5 ठिकानों पर पिछले साल एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापेमारी की थी. एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की गई इस छापेमारी के दौरान 12 लाख रुपये नकद और बिना लाइसेंस की 1 बरेटा पिस्टल बरामद हुई थी.

विधायक पर क्या है आरोप
आम आदमी पार्टी अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जिस दौरान कार्यरत थे, उस वक्त उन्होंने बोर्ड में 32 लोगों को नियमों को ताक पर रखकर भर्ती कराया था. वहीं, विधायक खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था. इतना ही नहीं गैरकानूनी तरीके से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराये पर दिया था. खान पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया है. इसमें दिल्ली सरकार से मदद अनुदान भी शामिल है.

कौन हैं अमानतुल्ला खान
आप विधायक अमानतुल्ला खान उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. दिल्ली की छठी विधानसभा में ओखला क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वर्ष 2015 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में अमानतुल्ला ने बीजेपी प्रत्यशी ब्रह्म सिंह को 60,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था.

यह भी पढ़ें-

Latest News

14 June 2024 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 June 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This