पीएम मोदी का MP दौरा, ग्वालियर को देंगे करोड़ों की सौगात; जानिए कार्यक्रम

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM In Gwalior: पीएम नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी आज दोपहर 3 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी मध्यप्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

ग्वालियर के मेला ग्राउंड पहुंचकर पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे. इसी के साथ वो लोगों को संबोधित भी करेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी यहां पर लगभग 19 हजार करोड़ के कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे. वहीं, ग्वालियर सुमावली ट्रैक पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद शाम 5.25 के आसपास पीएम ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

योजनाओं की होगी बारिश
पीएम नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. यहां पर अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वहीं, पीएम आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत नव निर्मित 2.2 लाख से अधिक घरों की चाबी लाभार्थियों को सौपेंगे. साथ में लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से बनी पीएमएवाई-शहरी के अंतर्गत निर्मित घरों का भी लोकार्पण करेंगे.

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी श्योपुर और ग्वालियर जिलों में 1530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इस योजना से 720 से अधिक गांवों को सीधे लाभ पहुंचेगा. वहीं, इस कार्यक्रम से पीएम मोदी उज्जैन में बने औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का वर्चुअली लोकार्पण भी करेंगे. जानकारी दें कि विक्रम उद्योगपुरी को महाकाल के शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर विकसित किया गया है. जो 458.60 हेक्टर भूमि पर फैला है.

शैक्षणिक इमारतों का भी लोकार्पण
पीएम नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर से ही इंदौर आईआईटी की नई शैक्षणिक इमारतों का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार इन इमारतों का निर्माण करीब 128.9 करोड़ रुपए से हुआ है. इनके उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ऑनलाइन जुड़ेंगे. आपको बता दें कि इन भवनों में कई प्रयोगशालाएं और शैक्षणिक विभागों के कार्यालय है. इन इमारतों का निर्माण 44,000 वर्ग मीटर में हुआ है. इसी के साथ पीएम मोदी पीथमपुर के मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का भी शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ें-

Latest News

06 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

06 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This