Ram Mandir in Parliament: आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद का आखिरी सत्र है. संसंद के दोनों सदनों में बीजेपी द्वारा राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव दिया जा रहा है.लोकसभा में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस दौरान बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा- भगवान राम सबके हैं. आइए जानते हैं राम मंदिर के चर्चा पर अब तक किसने क्या कहा?
घट-घट के वासी हैं राम
राम मंदिर पर सरकार के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए बागपत से बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा- भगवान राम सबके हैं. राम हमारे लिए एक भावना है. राम हमारा भाग्य है. राम एक चेतना है. राम एक सभ्यता है. राम एक संस्कृति है. राम मोक्ष भी हैं. राम भारत में कहीं रामपुर है, तो कहीं रामेश्वरम हैं. राम घट-घट के वासी हैं. वह केवल भारत की भौगोलिक सीमा में नहीं, बल्कि वह उसके बाहर भी हैं. आगे बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि जहां राम हैं, वहां धर्म है. जिन लोगों ने धर्म को नष्ट किया है, वे मारे गए हैं. जिन लोगों ने धर्म की रक्षा की उनकी सुरक्षा की गई है. कांग्रेस देश में इस हालात में इसलिए है, क्योंकि उन्होंने भगवान राम को खारिज किया था.
#WATCH लोकसभा में ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि मुझे 22 जनवरी को संसद के अंदर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बोलने का अवसर मिला।… pic.twitter.com/mnENWvHH5Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
जय श्रीराम के नारे से शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही
लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत जय श्री राम के नारों से हुई. बता दें कि स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही सदन में प्रवेश किया, बीजेपी सांसदों ने जय श्रीराम के नारों के साथ उनका स्वागत किया. कार्यवाही शुरू होने पर बिरला ने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण पर चर्चा होनी है.
पीएम मोदी के भाषण पर सबकी नजर
संसद में आखिरी भाषण पीएम मोदी का होगा. पीएम मोदी के भाषण पर सबकी नजर है. क्योंकि, चुनाव से कुछ महीने पहले मौजूदा लोकसभा में अपने आखिरी भाषण में मोदी राम मंदिर के जरिए जन मन तक सरकार के काम की अमिट छाप छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे. पीएम मोदी भाषण में राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर मौकापरस्ती का आरोप लगाते हुए उसकी घेराबंदी कर सकते हैं. इसके अलावा पांच भारत रत्न देने के सरकार के फैलने का जिक्र कर बिहार, पश्चिम यूपी, आंध्र को साधने की कोशिश कर सकते हैं.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “राम मंदिर तो हमारे लिए आस्था का केंद्र था भी, है भी और रहेगा भी। लेकिन वो लोग जो प्रश्न उठाते थे कि बीजेपी कहती है कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे…हमने तारीख भी बताया और राम मंदिर का निर्माण भी… pic.twitter.com/YbGG4J2FWE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
#WATCH नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य कांग्रेस नेताओं से राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “आपने चौधरी चरण सिंह का अपमान किया, आपने उनकी विरासत का अपमान किया। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के लिए आपके पास समय नहीं था। आज के दिन आप देश के हर किसान को आहत कर रहे हैं।…” pic.twitter.com/XaklPNajKM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
#WATCH केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “ये हमारे लिए गर्व का क्षण है कि पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर सम्मान दिया…कांग्रेस को आज जश्न मनाना चाहिए था कि उनके पूर्व पीएम को पीएम मोदी ने सम्मानित किया है। लेकिन दुर्भाग्य ये है कि उनके सरनेम में गांधी नहीं था… pic.twitter.com/EK3Ea00BmU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024