शतरंज खेलते नजर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तस्वीर शेयर कर लिखा, अच्छी चाल के लिए…

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Home Minister Amit Shah Playing Chess: हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से भारतीय जनता पार्टी ने 3 राज्यों में शानदार जीत हासिल की है. 3 राज्यों में मिली जीत के बाद बीजेपी के तमाम नेता उत्साहित हैं. दोहरे उत्साह के साथ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में लग गए हैं.

इन सब तके बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वो दो छोटी बच्चियों के साथ शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को साझा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैप्शन में लिखा, अच्छी चाल के लिए समझौता न करें

गृह मंत्री ने दिया ये संदेश
इंस्टाग्राम पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस शतरंज वाली फोटो को साझा किया है. इस तस्वीर में वो दो छोटी बच्चियों के साथ शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर की कैप्शन में उन्होंने लिखा कि एक अच्छी चाल के लिए समझौता न करें, बल्कि हमेशा बेहतर की तलाश करें. इस तस्वीर पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप गेम चेंजर हैं, वहीं, एक दूसरे यूजर ने गृहमंत्री को चाणक्य बताया है.

बीजेपी जीत से गदगद
तीनों हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश में भाजपा ने शानदार वापसी की है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस को उखाड़ फेंका है. तीनों राज्यों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन के साथ विपक्षियों के सपने चूर कर दिया है. बीजेपी ने इन राज्यों में जीत के साथ ये बता दिया है कि जनता के मन में कौन है.

यह भी पढ़ें:

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This