UP Cabinet Meeting: योगी सरकार एक्शन में, UP में नई तबादला नीत‍ि को मंजूरी, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार एक्शन में आ गई है. मंगलवार को योगी आद‍ित्‍यनाथ कैब‍िनेट मीट‍िंग में कई अहम फैसले ल‍िए गए हैं. योगी कैबि‍नेट ने नई तबादला नीत‍ि को मंजूरी दे दी है. इस नीत‍ि के तहत व‍िभागाध्‍यक्ष 30 जून तक तबादला कर सकेंगे. इसके बाद ट्रांसफर करने के ल‍िए मुख्यमंत्री से अनुमति लेनी होगी. यह फैसला मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में हुई मीट‍िंग में ल‍िया गया है.

इन प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
नई तबादला नीति के तहत प्रदेश में समूह क, ख, ग, घ के सभी कार्मिकों के ट्रांसफर 30 जून तक होंगे. जिलों में तीन वर्ष और मंडल में सात वर्ष से अधिक तैनाती वाले कार्मिक हटाए जाएंगे.

पिक एंड चूज की व्यवस्था खत्म होगी. जो ज्यादा पुराना होगा, वह पहले हटेगा.

समूह क और ख में अधिकतम 20 प्रतिशत और समूह ग और घ में अधिकतम दस प्रतिशत कार्मिकों के ट्रांसफर होंगे.

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में तैयारियों के मद्देनजर 2019 की तुलना में 2025 में 3200 हेक्टेयर की तुलना में 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तार किया गया है. अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर करीब 6 करोड़ लोग आएंगे. कुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

नोएडा में 500 बेड के अस्पताल को मंजूरी मिली है. 15 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण किया जाएगा.

निजी विश्वविद्यालय को प्रमोट करना और हर मंडल में एक सरकारी विश्वविद्यालय को मंजूरी.

आईआईटी कानपुर में मेडिकल रिसर्च के लिए स्कूल आफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नालॉजी बनाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार हर साल 10 करोड़ रुपये देगी. इस तरह पांच वर्ष में 50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. शेष मदद केंद्र से आएगी.

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This