Lok Sabha Elections 2024: बुंदेलखंड के झांसी में बोले अमित शाह- “ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, हम एटम बम से नहीं डरते”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बुंदेलखंड के झांसी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे. कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान को सम्मान दो. उनके पास एटम बम है. उनसे पीओके मत मांगो. मैं कहना चाहता हूं कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है. हम एटम बम से नहीं डरते. उन्होंने आगे कहा, चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके हैं.

राहुल बाबा के इंडी अलायंस का सूपड़ा हो गया साफ

चार चरण में मोदी जी 270 सीटें लेकर ट्रिपल सेंचुरी की ओर आगे बढ़ गए हैं. राहुल बाबा के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है. अब ये निश्चित हो गया कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. श्रीशाह ने आगे कहा, इस चुनाव में एक तरफ 12 लाख करोड़ का घपला करने वाली राहुल बाबा एंड कंपनी है. दूसरी ओर 10 साल काम करने वाले पीएम हैं.

यह देश के विकास का चुनाव है

एक ओर चांदी के चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल बाबा और अखिलेश हैं, दूसरी ओर चाय बेचने वाले हमारे पीएम मोदी हैं. एक ओर गोली चलाने वाली समाजवादी पार्टी है, दूसरी ओर राम मंदिर बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी है. उन्‍होंने कहा कि यह देश के विकास का चुनाव है. यह चुनाव देश को सुरक्षित करने का है. ये चुनाव हमारे धर्म और संस्कृति की रक्षा का चुनाव है. ये चुनाव भारत को महान बनाने का चुनाव है. ये चुनाव देश के गरीबों का कल्याण करने का चुनाव है. ये चुनाव बुंदेलखंड की प्यास बुझाने का चुनाव है.

बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान का कर देगा सफाया

एक जमाने में बुंदेलखंड से बाहुबली पूरे देश में जाते थे. आप तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दीजिए, हमारा बुंदेलखंड यहां से बाहुबली की जगह उद्योगपति पूरे देश में भेजने का काम करेगा. अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, योगी जी मुख्यमंत्री बने और उत्तर प्रदेश के विकास की शुरुआत हुई. एक जमाना था जब यूपी में देशी कट्टे बनते थे. लेकिन मोदी जी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया, अब यहां तोप के गोले बनते हैं. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगर कोई भी गलती की, तो ये बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान पर गिरेगा और उसका सफाया कर देगा. कांग्रेस पार्टी देश को तोड़ना चाहती है.

यह भी पढ़े: Jharkhand News: पीएम मोदी का झारखंड दौरा कल, घाटशिला में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

More Articles Like This

Exit mobile version